The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को लग सकता है करारा झटका, उठी शो के बायकॉट की मांग |

sadbhawnapaati
2 Min Read

अब इसे किस्मत कहें या संयोग, जब कभी कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो को लेकर शीर्ष पर पहुंचे हैं तभी उनके ऊपर कोई ना कोई समस्या आ आती है. कभी दोस्तों का शो सेजाना, कभी उनकी फिल्मों की शूटिंग के चलते शो का टलना, कभी उनके व्यवहार की शिकायत, कभी उनके सेट पर आग लग जाना, हर तरह की परेशानियां उन्हें एक वक्त के बाद घेरने लग जाती हैं. फिलहाल उनके शो ‘दकपिल शर्मा शो’ को बायकॉट करने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है. ट्विटर के टॉप ट्रेंड में इस वक्त #BoycottKapilSharmaShow टॉप ट्रेंड में शामिल है. इस ट्रेंड की खास बात ये है कि इस बार कपिल शर्मा से लोग नाराज नहीं हैं न ही उनके शो में हुई किसी बात से खफा हैं.

इस बार उनके शो का विरोध उनके प्रोड्यूसर सलमान खान (Salman Khan) की वजह से हो रहा है.दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद लोगों में एक खास किस्म का गुस्सा है. लोग सुशांत की मौत के लिए जिम्मेदार माने जा रहे लोगों को लेकर अपना गुस्साखुलेआम जाहिर कर रहे हैं. सलमान खान को लेकर ऐसी चर्चा है कि सलमान खान ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. वो जानबूझकर अपनी जान-पहचान के लोगों को ही इंडस्ट्री लॉन्च करते हैं. साथ ही यह एक चर्चा फैलाई जा रही है कि सलमान खान फिल्म ने सुशांत को लेकर एक फिल्म बनाने की सोची थी. लेकिन किसी बड़ीछोटी सी बात के लिए उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.

Share This Article
10 Comments