इंदौर । यदुवंशी (जादम) समाज समिति, इंदौर के तत्वावधान में रविवार, 11 जनवरी 2026 को ग्रैंड ओमनी गार्डन (बॉम्बे हॉस्पिटल के पास) में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति के साथ पूर्ण रूप से सफल रहा। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय के साथ-साथ सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में समाज के प्रमुख पदाधिकारियों, प्रादेशिक अध्यक्षों और सम्मानित अतिथियों ने सक्रिय भागीदारी की। मुख्य रूप से अध्यक्ष निर्भय सिंह यदुवंशी, संचालन समिति अध्यक्ष अशोक यदुवंशी, उपाध्यक्ष दिलीप यदुवंशी, भगत सिंह यदुवंशी, भीम सिंह यदुवंशी, महासचिव अशोक यदुवंशी, डॉ. सुनील यदुवंशी, कोषाध्यक्ष राहुल यदुवंशी, आयोजन संयोजक चैन सिंह यदुवंशी, संगठन महामंत्री प्रवीण यदुवंशी, सुरेंद्र यदुवंशी, रवींद्र यदुवंशी, अनिल यदुवंशी, संगठन मंत्री दिनेश यदुवंशी, जगदीश यदुवंशी, खिलोंन यदुवंशी, राजेश यदुवंशी, प्रचार मंत्री उदय सिंह यदुवंशी, शिव यदुवंशी, संतोष यदुवंशी, मीडिया प्रभारी जगदीश यदुवंशी, रेवा राम यदुवंशी, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद यदुवंशी, योगेश यदुवंशी, राजेश यदुवंशी, अंतर सिंह यदुवंशी एवं कान्हा यदुवंशी सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समिति द्वारा स्नेह भोज की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मिलजुलकर भोजन का आनंद लिया और सामाजिक बंधनों को और मजबूत किया।
महासचिव डॉ. विनोद यदुवंशी (यादव) ने बताया कि यह सम्मेलन भगवान श्रीकृष्ण की असीम कृपा से समाज में एकता और विवाह संबंधी परिचय के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा, “समाज के युवा-युवतियों को एक मंच पर लाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए यह कदम उठाया गया। बड़ी संख्या में परिवारों ने भाग लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। हमारा उद्देश्य समाज में सामाजिक बंधन मजबूत करना तथा विवाह योग्य जोड़ों को उपयुक्त साथी ढूंढने में सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा और सभी ने इसे सराहा।”
यह सम्मेलन यदुवंशी समाज की परंपरा के अनुरूप था, जिसमें भगवान कृष्ण और राधा-कृष्ण की छवियों के साथ आकर्षक सजावट की गई थी। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि युवा एक-दूसरे से जुड़ सकें और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित रखा जा सके।
जितेंद्र यदुवंशी (सफायर नर्सिंग कॉलेज संचालक) एवं समाज के अन्य सदस्यों ने आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह इंदौर शहर में यदुवंशी समाज की एकता, सक्रियता और सामाजिक जागरूकता का एक बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ है।

