कोरोना के डर से 1 करोड़ 70 लाख लोग घरों में हुए बंद
शंघाई में स्कूल-पार्क बंद
शंघाई में स्कूल-पार्क बंद कर दिए हैं तो बीजिंग में आवासीय इलाकों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने कोरोना रैपिड टेस्ट शुरू किए हैं। लोगों से कहा गया है कि वो घरों से बाहर न निकलें। चीन में शनिवार को 3,300 से अधिक कोविड-19 संक्रमण मिले, जो कि बीते दो साल में सर्वाधिक दैनिक केस हैं।
जिलीन में लगा लॉकडाउन
इससे पहले चीन के जिलीन में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। शहर के 90 लाख लोगों को घरों में रहने को कहा गया है।
शांडोंग के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया गया है। कुल मिलाकर चीन के ढाई करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद हैं। एहतियात के बावजूद कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हांगकांग के नेता कैरी लाम ने चेताया कि हो सकता है कि इलाके में कोविड संक्रमण की लहर अभी चरम पर ना पहुंची हो। उन्होंने कहा कि इस वक्त यह कहना आसान नहीं होगा कि हम संक्रमण की चरम अवस्था को पार कर चुके हैं, हमें बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए।