इंदौर। शहर व उससे लगे वन क्षेत्र सहित तीन जगह आग लगने की घटनाएं हुई है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अग्नि दुर्घटनाओं की हफ्तेभर से बाढ़ आ गई है। आग लगने की पहली दुर्घटना लसूड़ियां थाने के पीछे बिजली के ट्रांसफार्मर में हुई जहां थाने पर जप्त की गई।
गाड़ियां व अन्य वाहन जल गए। वाहनों में लगी आग की लपटें दूर दूर तक फैल गई। पुलिस अधिकारियों ने बिजली व फायर फायटर को सूचना देकर आग पर काबू पाया।
अग्निकांड की दूसरी घटना पलासिया थाने के अंतर्गत जंजीरा चौराहे पर हुई जहां सुदर्शन अनमोल सागर बिल्डिंग के रेस्टोरेंट अलाव में आग लग गई। आग से आसपास के संस्थान को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई।
आग की एक घटना चोरल रेंज के जंगल में हुई जहां आंबा भगोरा, आंबामोल के जंगल में किसी ने सूखे पत्तों में बीड़ी, सिगरेट डाल दी। इससे काफी दूर तक पत्ते और पेड़ जलते रहे। गांव वालों ने आग बुझाने मंे मदद की।
गर्मी के मौसम में लोगों की लापरवाही से आग की घटनाएं ज्यादा होती है। घटिया बिना आईएसआई के खराब वायरिंग के कूलर्स, पंखों और लाइट फिटिंग्स की वजह से आग की घटनाएं ज्यादा होती है। लोकल बनने वाले उपकरणों की वजह से शाट सर्किंट ज्यादा होते है और आग लगती है।

 
			 
				 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		