नगरीय निर्वाचन के लिये नाम वापसी का आज अंतिम दिन 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

शाम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लेंगे अभ्यर्थियों की बैठक
इन्दौर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महापौर तथा पार्षद पदों के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की वापसी का आज 22 जून को अंतिम दिन है। अभ्यर्थी दोपहर के तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी के पश्चात अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून को शाम 6 बजे संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं की बैठक ली जायेगी। बैठक में उन्हें निर्वाचन नियमों, आयोग के दिशा निर्देशों, व्यय की अधिकतम सीमा तथा व्यय लेखा संधारण के संबंध में जानकारी दी जायेगी। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की गई है कि वे बैठक में ऐसे व्यक्ति को साथ लावें जो उनका व्यय लेखा संधारित करेंगे।
ईवीएम का रेंडमाइजेशन भी आज
बताया गया है कि 22 जून को ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का रेंडमाइजेशन किया जायेगा। यह कार्य एनआईसी के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। रेंडमाइजेशन में जिला स्तर से संबंधित एआरओ वार ईवीएम का आवंटन होगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।