MP News in Hindi -1
पुलिसकर्मियों को मिलेंगे रुस्तमजी पुरस्कार
गृहमंत्री ने डॉक्यूमेंट्री काली की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कारने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इसे लेकर केंद्र को पत्र लिखेगी। गृहमंत्री ने कहा कि विकृत मानसिकता के लोग ट्विटर पर विवादित पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं। ट्विटर पर ऐसी पोस्ट की स्क्रीनिंग करने के लिए मप्र सरकार ट्विटर को पत्र लिखेगी, ताकि ऐसे विकृत मानसिकता के लोग ट्विटर को टूल की तरह उपयोग न कर सकें।
दो साल से बंद था रुस्तमजी पुरस्कार
पुरस्कार कैटेगरी पुरस्कृत होने वाले पुलिसकर्मी सम्मान राशि
परम विशिष्ट 5 5 लाख रुपए
अति विशिष्ट 6 2 लाख रुपए
विशिष्ट श्रेणी 50 50 हजार रुपए
प्रमाण पत्र 61 –
MP News in Hindi -2
नरेंद्र सलूजा फिर मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष बने
MP News in Hindi -3
छतरपुर : स्कूल के ऑफिस में आगजनी, बच्चों के रिकॉर्ड, दस्तावेज सहित अन्य सामान जलकर खाक
छतरपुर जिले के बमीठा स्थित डीसी पब्लिक स्कूल के ऑफिस में आग लग गई। आगजनी में स्कूल के ऑफिस में रखे दस्तावेज, बच्चों की किताबें, कॉपियां सहित कक्षा एक से दस तक की रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया।
स्कूल के ऑफिस में रखा सीसीटीवी कैमरा, हार्डडिस्क सहित अन्य जरूरी सामग्री भी जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। स्कूल संचालक ने बताया कि रोज की तरह बुधवार शाम भी छह बजे स्कूल बंद कर चला गया था। रात एक बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद 100 डायल को कॉल कर बुलाया। मामले में स्कूल संचालक ने बमीठा थाने में आवेदन दिया है। वहीं थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने मौके पर जाकर मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है।
MP News in Hindi -4
केवल 20 मिनट के अंदर ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चूड़ियां गायब, घटना सीसीटीवी में कैद
उज्जैन। श्रीराम ज्वेलर्स पर दो महिलाओं ने केवल 20 मिनट के अंदर ही सोने की चोरी कर ली। ऐसा आरोप लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिलाएं पकड़ी गईं। बुधवार रात 8 बजे उज्जैन के फ्रीगंज एरिया में मौजूद श्रीराम ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात हुई। चूड़ियां खरीदने के बहाने से आई दो महिलाएं 15-20 मिनट तक अलग-अलग तरह के बैंगल्स देखती रहीं। इनमें से एक महिला ने दुकानदार को चूड़ियों के बारे में पूछते हुए बातों में लगाया। तबतक दूसरी महिला ने चुपके से दो चूड़ियां उठाकर अपने पास छुपा ली और फिर उसे धीरे से अपने पर्स में रख ली। चूड़ियों की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए थी। महिलाओं के जाने के बाद जब सभी सामान अपनी जगह रखे गए, तब दो चूड़ियां नदारद मिली। दुकान के मालिक ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब महिलाओं द्वारा चोरी किए जाने का पता लगा। दुकान के मालिक सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि महिलाओं ने 65 ग्राम सोने की दो चूड़ियां गायब की। जिनकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख के करीब है। महिलाएं लगभग 20 मिनट तक दुकान में रहीं फिर उन्होंने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।