Press "Enter" to skip to content

एक बार फिर महंगाई का झटका : नया रसोई गैस कनेक्शन हुआ महंगा, पहले से दोगुना दाम देने होंगे

आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस कनेक्शन लेना महंगा कर दिया है। नया घरेलू रसोई गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि नए घरेलू एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों में इजाफा कर दिया गया है। बता दें कि कंज्यूमर्स को अब हर नए गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा। यानी सीधे-सीधे हर नए गैस कनेक्शन के लिए जमा दरों में 750 रुपये का इजाफा हो गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए। दिल्ली में अब यह 1003 रुपए से बढ़ कर 1053 रुपए का हो गया है। पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी 18 रुपए बढ़ा दी गई। हालांकि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपये घटाई गई है। एक जुलाई को भी कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपए सस्ता हुआ था। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपए हो गई है। सरकार उज्ज्वला योजना के पात्र सिर्फ 9 करोड़ लाभार्थियों को ही एलपीजी सब्सिडी दे रही है।
बाकी 21 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन धारक बाजार दर पर सिलेंडर खरीद रहे हैं। उन्हें जून, 2020 के बाद से सब्सिडी नहीं मिली है। उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को गैस सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी मिल रही है। एक साल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 244 रुपए बढ़ चुकी है।
जून 2021 में इसकी कीमत 809 रुपए थी। डेढ़ महीने में दूसरी बार रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए हैं। भोपाल में 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 1058 रुपए में मिलेगा। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2030.50 रुपए से घटकर 2021.50 का हो गया है। मध्यप्रदेश एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
रेग्युलेटर लेना भी पड़ेगा महंगा
गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये हो गई है. पाइप के लिए अलग से 150 रुपये और पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे. इस तरह कुल मिलाकर 2200 रुपये सिक्योरिटी+गैस रेगुलेटर के लिए 250 रुपये+ पाइप के लिए 150 रुपये+पासबुक के लिए 25 रुपये और गैस स्टोव जैसे अन्य खर्चे मिलाकर कुल 3690 रुपये नए गैस सिलेंडर के लिए देने होंगे. अगर कोई व्यक्ति नए गैस कनेक्शन के साथ दो नए सिलेंडर लेता है तो उसे 4400 रुपये देने होंगे।

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »