Top Indore News – इंदौर की अन्य खास ख़बरें |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

News – 1

विजयवर्गीय की जुबान फ‍िसली, ‘सिंध‍िया’ को कहा मुख्यमंत्री

Indore News. अपने बयानों से लगातार चर्चा में रहने वाले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक बार फ‍िर चर्चा में आ गये। लेकिन इस बार उन्होने कोई विवाद‍ित बात नहीं की, बल्कि उनकी जुबान ‘सिंध‍िया’ को मुख्यमंत्री कह गई। उन्हे गलती का अहसास हुआ, तो उन्होंने बात सुधारी नहीं, बल्कि ‘मुख्यमंत्री बनने का ‘आशीर्वाद’ भी दे दिया।
इन्दौर के बास्केटबॉल स्ट‍ेडियम में शुरू हुई 71वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ख‍िलाड़‍ियों को सम्बोध‍ित कर रहे थे, उनके जुबान फ‍िसल गई और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंध‍िया को ‘आज के मुख्य अतिथ‍ि’ के स्थान पर ‘आज के मुख्यमंत्री’ कह दिया। ‘मुख्यमंत्री’ सम्बोध‍ित करने के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि ऊपर से सप्त ऋष‍ि निकलते और वो कहते है कि ऐसा ही हो.., ऐसा ही हो… इसलिए मेरे मुंह से मुख्यमंत्री निकल गया। इस मौके पर पश्च‍िम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता व केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री निश‍िथ प्रमाण‍िक भी मौजूद थे। अतिथ‍ियों ने राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ किया और उन्होने बास्केटबॉल भी खेला और ख‍िलाड़‍ियों को प्रोत्साहित किया।

News – 2

वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता हेतु दिया गया प्रशिक्षण 

Indore News. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भेसलाय, इन्दौर में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ शहरी एवं ग्रामीण सभी पर्यवेक्षकों को वित्तीय एवं डिजिटल जागरूकता हेतु एक-एक दिवसीय शिविर का आयोजन 3 एवं 4 जनवरी 2022 को किया गया।
इन शिविरों में कुल 55 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। उक्त शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया ओमप्रकाश आनंद एवं जिला परियोजना प्रबंधक, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन इन्दौर, आनंद स्वरूप शर्मा उपस्थित थे। इन्होंने पर्यवेक्षकों को बीमा योजनाएं एवं ऑनलाइन होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी से बचने की संक्षिप्त जानकारी दी। इसके उपरांत आरसेटी निदेशक ओमप्रकाश मंशारामानी ने आरसेटी के उद्देश्य एवं ग्रामीण युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र के रिसोर्स पर्सन भारत भूषण शुक्ला द्वारा बचत के तरीके, खातों, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई आदि के बारे में समस्त जानकारी दी गई।

News – 3

आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिये रोजगार का सुनहरा अवसर

Indore News. इन्दौर जिले के आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के रोजगार के लिये सुनहरा अवसर है। आगामी 6 जनवरी को शासकीय संभागीय आईटीआई इन्दौर में प्रातः 10:30 बजे से कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस केम्पस ड्राइव में टाटा मोटर्स लिमिटेड सानंद अहमदाबाद में प्लेसमेंट और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए युवकों का चयन करेगी। इस कैम्पस में मशिनिष्ट, टर्नर, डीजल मेकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायरमेन, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ऑटो बॉडी पेंटर, ऑटो बॉडी रिपेयरिंग ट्रेड से संबंधित युवक शामिल हो सकते है। इसके लिये उन्हें उक्त ट्रेड में आईटीआई वर्ष 2016 से 2021 के बीच उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। प्रशिक्षण के लिए 40 से अधिक पद उपलब्ध है तथा ट्रेनिंग के दौरान चयनित युवकों को 11550 से 12500 रूपये तक का प्रतिमाह स्टायपेंड दिया जाएगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।