त्रिपुरा: रथयात्रा के दौरान हाई टेंशन लाइन से उतरा करंट, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 घायल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

रथ बिजली की हाई टेंशन तार से जा टकराया. इसके कारण रथ में करंट फैल गया. 
6 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं.
 जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
133 केवी ओवरहेड केबल से टकराया था रथ.133 केवी ओवरहेड केबल से टकराया था रथ.
त्रिपुरा. त्रिपुरा में बड़ा हादसा हो गया है यहां के कुमार घाट में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली जा रही थी रास्ते में रथ बिजली की हाई टेंशन तार से जा टकराया इसके कारण उसमें करंट फैल गया इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है 15 लोग झुलस गए हैं घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना उनाकोटी जिले के कुमार घाट में आज शाम करीब साढ़े चार बजे हुई यहां पर भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव मनाया जा रहा था जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी निकाली जा रही थी.लोहे से बने विशाल रथ को हजारों लोग अपने हाथों से खींच रहे थे इसी दौरान लोहे का रथ रास्ते से निकले बिजली के हाई टेंशन तारों से जा टकराया रथ में तेज करंट फैल गया और दो दर्जन के करीब लोग करंट की चपेट में आ गए करंट के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग झुलस गए है.
शवों में लग गई थी आग
जिन लोगों की मौत हुई है उनके शरीर में आग लग गई थी लोग चीख रहे थे और उनके सामने शव में आग लगी हुई थी लोग चाह कर भी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ पा रहे थे घटना के बारे में पुलिस, फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई वहीं, झुलसे हुए 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
 133 केवी ओवरहेड केबल से टकराया था रथ
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया था वहीं, हादसे को लेकर सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योतिषमान दास चौधरी का कहना है कि 6 की मौत हुई है और 15 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की हालत नाजुक है.
सीएम माणिक साहा ने शोक किया व्यक्त
वहीं, इस हादसे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. साथ ही कहा है कि वे घायलों के लिए जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. यह भी कहा है कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।