रूसी टीवी पर बोलते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन से जंग शुरू होने के बाद रूस में उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा सकता है। कुछ लोग देशद्रोही होते हुए उनके खिलाफ हत्या की साजिश रच सकते हैं।
डेली बीस्ट के संपादक क्रेग कोपेटस का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि पुतिन को खाने में जहर देकर मारने का शक है। उन्होंने कहा कि रूस में हत्या का सबसे आम तरीका जहर देकर मारना है। वैसे पुतिन के भोजन करने से पहले उसकी जांच की जाती है। हालांकि फिर भी पुतिन ने अपने पर्सनल स्टाफ के 1000 लोगों को पूरी तरह बदल दिया है। नौकरी से हटाने वालों में सुरक्षा गार्ड्स, कुक और निजी सचिव तक शामिल हैं।
रूस की मदद पर अमेरिका ने चीन को दी धमकी
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चीन यूक्रेनी शहरों पर भीषण हमले कर रहे रूस को मदद मुहैया कराने का फैसला करता है, तो बीजिंग के लिए इसके कुछ निहितार्थ और परिणाम होंगे। दोनों के बीच करीब 110 मिनट वीडियो कॉल के जरिए बातचीत हुई। बातचीत में अमेरिका-चीन संबंध, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बाइडन ने रूस पर प्रतिबंध लगाने सहित उन उपायों के बारे में बताया, जिनका मकसद हमले रोकना और उनका जवाब देना है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने ये बताने से इनकार कर दिया कि अगर चीन रूस की मदद करता है, तो चीन को किन नतीजों को भुगतना पड़ेगा। चीन अब तक रूस की निंदा करने से बचता आया है।