अजमेर । अजमेर जंक्शन पर पदस्थ उप मुख्य टिकट निरीक्षक हरदेव सिंह चौहान को महाकुंभ मेला, प्रयागराज के दौरान दी गई उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है।
प्रयागराज मंडल द्वारा जारी महाकुंभ प्रशस्ति पत्र अजमेर मंडल को प्रेषित किया गया, जिसे मुख्य टिकट निरीक्षक त्रिलोक सिंह मीणा ने हरदेव सिंह चौहान को प्रदान कर उनका सम्मान किया।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन के दौरान चौहान की सेवाएं सराहनीय रही, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और व्यवस्थाएं मिल सकीं। उनके कार्य की प्रशंसा रेलवे अधिकारियों द्वारा भी की गई है।