यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉप-3 पर लड़कियों का दबदबा, श्रुति शर्मा ने हासिल की ऑल इंडिया में पहली रैंक

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

Education News. संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है, जिसमें एक बार फिर लड़कियों ने अपना दबदबा दिखाते हुए पहले तीन रैंक पर कब्जा जमाया है।
पहली रैंक पर जहां श्रुति शर्मा का नाम आया है, तो अंकिता अग्रवाल को दूसरा स्थान और गामिनी सिंघला को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। वहीं प्रधानमंत्री ने भी उन लोगों को शुभकामनाएं दी, जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फाइनल रिजल्ट में पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है।
इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

टॉप 10 में 3 लड़कियों ने मारी बाजी, श्रुति शर्मा ने हासिल की पहली रैंक

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को पास किया है, जिसमें से टॉप 10 में 3 लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर जहां श्रुति शर्मा ने कब्जा जमाया है।

वहीं दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंघला को तीसरी रैंक मिली है। जबकि चौथा नंबर ऐश्वर्य वर्मा ने हासिल किया है। श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है।

श्रुति यूपी के बिजनौर की रहने वाली हैं। इतिहास की स्टूडेंट श्रुति ने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है। पिछले दो साल से वह जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी से तैयारी कर रही थीं।

देश की सबसे कठिन परीक्षा

वहीं पांचवां स्थान उत्कर्ष द्विवेदी को मिला है, जबकि छठे नंबर पर यक्ष चौधरी रहे हैं। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा ने हासिल की हैं।

बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और सबसे कठिन परीक्षाओं में है। सिविल सेवा का जज्बा रखने वाले लाखों छात्र हर साल इस परीक्षा की तैयारी करते हुए इसका हिस्सा बनते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।