ऊर्जस एप बारिश में तेजी से करा रहा बिजली शिकायतों का निराकरण 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। वर्षाकाल के दौरान फाल्ट, पेड़ों की शाखाएं लाइन पर गिरने से बिजली शिकायतों में ग्रीष्मकाल की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान बारिश के दौर में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का ऊर्जस एप बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों का तेजी से निराकरण करा रहा है। एप पर दर्ज शिकायतों पर तुरंत सुनवाई होती है, कुछ ही मिनटों में टीम उपभोक्ता के यहां पहुंच जाती हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इन्दौर के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में उपभोक्ता सेवाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, ताकि कठिनाई कम हो, आपूर्ति प्रभावित भी हो तो कम से कम समय में सामान्य हो जाए। श्री वैश्य ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली शिकायतों के समाधान में काल सेंटर और ऊर्जस एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऊर्जस एप में बिना बात करे, बिना पता बताए मात्र आईवीआरएस नंबर से शिकायतें दर्ज हो रही है। आईवीआरएस नंबर भी यदि पहले से दर्ज हो तो मात्र चार से पांच सेकंड में शिकायतें दर्ज हो रही है। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान इन्दौर शहर के 500 उपभोक्ताओं ने ऊर्जस एप की मदद से बिजली संबंधित शिकायतों का समाधान कराया है। इसी तरह देवास के 68, उज्जैन के 34, खंडवा के 14, रतलाम के 14, शाजापुर के 9 उपभोक्ताओं ने ऊर्जस के माध्यम से राहत पाई है। उन्होंने बताया कि ऊर्जस पर आपूर्ति संबंधी शिकायत दर्ज होते ही कॉल सेंटर के सेंट्रल मॉनिटर पर दिखाई देने लगती है। यहां से कर्मचारी अगले मिनिट ही शिकायत के निराकरण की सूचना संबंधित लाइन स्टॉफ को दे देता है। इस तरह दो से चार मिनिट में ही शिकायतों के समाधान के प्रयास प्रारंभ हो जाते है। कंपनी क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान अभी भी कई शिकायतों का समाधान 20 से 50 मिनिट के अंतराल से हो रहा हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।