Vande Bharat Express Accident – लगातार दूसरे दिन हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

National News। वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय को टकरा गई, जिससे ट्रेन के आगे का हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. यह हादसा गांधीनगर-मुंबई के बीच हुआ. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि की.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, घटना में ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, सिवाय उसके आगे के पैनल पर छोटा से डेंट आया है. घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर मुंबई से करीब 432 किलोमीटर दूर गुजरात के आणंद के पास हुई. उन्होंने बताया कि ट्रेन के आगे के हिस्से में एक छोटा सा डेंट आया है.
सभी यात्री सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि दो दिन में दूसरी बार हादसा हुआ है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को नई लॉन्च हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन गुजरात के गैरतपुर और वटवा स्टेशन के बीच चार भैंसों से टकरा गई थी. जिसमें ट्रेन के आगे का हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हुआ था. जिसे 20 मिनट के बाद रवाना कर दिया गया था.
बता दें कि बीते 30 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमी-हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. 6 दिन बाद ही लगातार दो बार ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. गनीमत रही कि दोनों दिन हुए हादसे में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
Vande Bharat Express Accident.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।