पेट्रोल, डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व कटनी खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पाद को लेकर जिस प्रकार से दूरगामी व्यवस्था पहले के सरकारों को करनी चाहिए थी, वह नहीं की गई। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले बदलाव का असर पड़ रहा है।
कटनी में 23 फरवरी को मीडिया से चर्चा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कीमतें राजस्थान, महाराष्ट, छत्तीसगढ़ में भी बढ़ी है। सरकार इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश में लगी है। जिले में रेत माफिया की मनमानी के सवाल पर सांसद ने कहा कि इस मामले में जरूरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
एक दिवसीय प्रवास पर कटनी पहुंचे सांसद ने पहले पिपरौंध स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रसानिक भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद सर्किट हाउस में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। शाम को झिंझरी स्थित लाइम सिटी इंटरनेशनल स्कूल में विद्वतजनों की बैठक में शामिल हुए।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
टमाटर के उत्पादन में कटनी को बनाएंगे नबर वन एक जिला एक उत्पाद में जिले के लिए टमाटर का चयन किया गया है। टमाटर के उत्पाद में हम कटनी को नंबर वन बनाएंगे। यह बात सांसद वीडी शर्मा ने कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण अवसर पर कही। उन्होंने कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरूआत की और प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हमारे प्रधानमंत्री और हमारी सरकार का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है।
इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार बिसेन, जिला पंचायत की प्रधान ममता पटैल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल, पूर्व अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। पट्रोल ने लगाई बढ़ती कीमत की शतक आखिरकार कटनी में भी पेट्रोल ने मंहगाई का शतक लगा दिया। बुधवार को यहा एक लीटर पेट्रोल का दाम सौ रूपये 6 पैसे पहुंच गया।
खासबात यह है कि पेट्रोल की कीमत बीते कई दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। इधर, पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से मध्यमवर्ग के लोग परेशान हैं। नौकरी पेशा और छोटे दुकान चलाकर जीविकोपार्जन करने वाले लोग बताते हैं कि पेट्रोलियम उत्पाद की बढ़ती कीमतों का असर दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं पर पड़ रहा है। सभी चीजें मंहगी हो रही है।
[/expander_maker]
Al great deal for a web developer. Details: https://zetds.seychellesyoga.com/var_montero
Al great deal for a web developer. Details: https://zetds.seychellesyoga.com/var_montero
Great mix of humor and insight! For additional info, click here: READ MORE. Any thoughts?