VIDEO: मिलिंद सोमन को धोती पहनकर रैंप वॉक करते देख, उड़े मलाइका के होश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Bollywood News.मशहूर मॉडल एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) भले ही 55 साल के हो चुके हैं मगर आज भी वो लुक्स फिटनेस के मामले में सबसे आगे हैं. मिलिंद सोमन इन दिनों ‘सुपरमॉडल ऑफ द इयर’ शो में मलाइका अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. इस शो के दौरान हाल ही में मिलिंद सोमन ने 26 साल बाद देसी अंदाज में धोती पहनकर रैंप वॉक की है, जिसे देखकर फैंस तो फैंस वहां मौजूद सभी देखने वालों की सांसे रुक गईं. शो की जज मलाइका अरोड़ा भी मिलिंद सोमन का दिलकश अंदाज देख अपना दिल ही हार बैठीं.

इस वीडियो को मिलिंद सोमन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस प्रोमो वीडियो में मिलिंद सोमन अपने ‘मेड इन इंडिया’ गाने पर जबरदस्त अंदाज में रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं. मिलिंद सोमन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया कि वो न सिर्फ 26 साल बाद रैंप पर उतरे बल्कि 26 साल बाद ही धोती में वॉक किया. मिलिंद की रैंप वॉक देखकर मलाइका जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं ‘वाह द लुक’.

बता दें कि मॉडल-अभिनेता फिटनेस लवर मिलिंद सोमन अपनी उम्र के अर्धशतक में हैं, लेकिन वह फिटनेस के मामले 30 के लगते हैं. मिलिंद सोमन कहते हैं कि लगातार सक्रिय रहें, हाइड्रेट रखना अपनी देखभाल करना बढ़ती उम्र से लड़ने के लिए बेहद जरूरी बातें है जो सभी को ध्यान में रखनी चाहिए.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।