रोजाना खाली पेट जामुन के सेवन से घटा सकते हैं वजन  

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Health News. कई बार लोग वेट लॉस के चक्कर में शरीर में पोषक तत्वों की कमी कर लेते हैं. भूखा रहना या फिर फूड को स्किप करना ऐसी गलतियां हैं, जिन्हें अगर लगातार किया जाए, तो चक्कर आने लगते हैं और कमजोरी भी महसूस होती है.

वेट लॉस के साथ-साथ शरीर में पोषण तत्वों की कमी न हो इसका ध्यान रखना भी जरूरी है. आप चाहे तो देसी तरीकों को अपनाकर वजन घटा सकते हैं. आप जामुन से भी वजन घटा सकते हैं…

रोजाना खाएं जामुन
वेट लॉस के रूटीन में आप कई चीजों का सेवन करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना जामुन खाकर भी वजन घटाया जा सकता है. आपको बस रोजाना खाली पेट जामुन का सेवन फल की तरह करना है. सुबह उठने के बाद खाली पेट 5 से 6 जामुन जरूर खाएं.

जामुन का जूस
अगर आप जामुन को बतौर फल नहीं खाना चाहते हैं, तो इसकी जगह आप इसका सेवन जूस की तरह कर सकते हैं. रोजाना किसी भी समय एक गिलास जामुन का जूस पिएं. इस पीने के बाद आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगेगी, ऐसे में आप फूड क्रेविंग से बच पाएंगे.

जामुन की स्मूदी
हेल्थ के लिए बेहद बेनिफिशियल जामुन की आप स्मूदी भी बना सकते हैं. इस स्मूदी का फायदा है कि ये आपको दिनभर एनर्जेटिक रखेगी, साथ ही डायबिटीज जैसी समस्याएं भी आपसे दूर रहेंगी. ध्यान रहे कि आपको स्मूदी जामुन के बीजों को निकालकर बनानी है. इसके अलावा आप इसे दूध के साथ खा सकते हैं. आप चाहे तो इसमें शहद, गुलाब की पत्तियां और बर्फ भी ऐड कर सकते हैं.

जामुन का पाउडर
भले ही जामुन के बीज का पाउडर डायबिटीज के मरीजों के लिए एक औषधी का काम करता है, लेकिन ये वजन घटाने में भी बेस्ट होता है. आपको जामुन के बीजों को सुखाकर उनका पाउडर बनाना है और रोज सुबह गर्म पानी में एक चम्मच पाउडर डालकर पिएं. कुछ दिनों में आपको फर्क दिख पाएगा.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।