करोड़ों का काढ़ा किसने पीया, त्रिकुट चूर्ण पर घिरे शिवराज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

कोरोना काल में इम्युनिटी बूस्टर के रूप में शिवराज सरकार ने लोगों को काढ़ा पिलाया है। इस दौरान सरकार ने 30 करोड़ रुपये का त्रिकुट काढ़ा बांटा है। इसकी जानकारी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने दी है। उन्होंने सदन में बताया है कि कोरोना के इलाज पर सरकार ने 724 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं, 30 करोड़ रुपये का त्रिकुट काढ़ा लोगों में बांटा है। सरकार के इस दावे पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है।

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इसे घोटाला बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस आपदा को अवसर के रूप में इस्तेमाल किया है। सरकार के हिसाब पर जीतू पटवारी ने विधानसभा परिसर में त्रिकूट चूर्ण दिखाते हुए लोगों से पूछा है कि आप लोगों में से इसे कितनों ने पीया है। आपके परिवार के लोगों को यह त्रिकूट चूर्ण मिला है। जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार ने लोगों को 30 करोड़ 64 लाख रुपये का काढ़ा पिलाया है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

जीतू पटवारी ने कोरोना मरीजों के इलाज पर हुए खर्च को लेकर भी सवाल उठाया है। सरकार ने कहा है कि हमने मरीजों के इलाज पर 724 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इनमें से 173 करोड़ रुपये प्राइवेट अस्पतालों को दिए हैं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना काल में मरीजों से लूट जगजाहिर है। उसके बाद भी 173.38 करोड़ रुपये एमपी के खजाने से 8 निजी अस्पतालों को लुटाए गए हैं। खरीद-फरोख्त से बनी शिवराज सरकार में लगे पैसों की वसूली जारी है।
8 करोड़ से हुई काढ़े की पैकिंग
सरकार की तरफ से जो आंकड़े विधानसभा में प्रस्तुत किए गए हैं, उसके अनुसार काढ़े की पैकिंग पर 8 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। कांग्रेस के आरोपों पर सरकार की तरफ से कहा गया है कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। कोरोना इलाज में खर्च हुई राशि को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, जीतू पटवारी, मनोज चावला और हर्ष गहलोत ने सवाल पूछे थे।
कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री का जवाब

जीतू पटवारी के आरोपों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की शुरुआत में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस की सरकार आईफा अवॉर्ड की तैयारी में लगी थी और कमलनाथ जी जैकलीन और सलमान खान के साथ फोटो शूट करवा रहे थे। हमने जनता की जान बचाने के लिए खर्चा किया है। हम स्वीकार कर रहे हैं कि हमने खर्चा किया है। हमें जनता की जान बचाने के लिए और भी खर्चा करना पड़ेगा तो हम करेंगे। हमने 200 करोड़ रुपये का हवाई जहाज नहीं खर्च किया है।उन्होंने कहा कि हमने करोड़ों रुपये सीएम हाउस पर खर्च नहीं किए हैं। हमने जनता की जान बचाने के लिए काढ़ा बांटा है। हमने कमलनाथ की तरह से मुंबई से फिल्म कलाकारों को बुलाकर शराब परोसने का काम नहीं किया है। जीतू पटवारी के आरोपों पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वह दिव्य ज्ञानी हैं। पूरे प्रदेश में जाकर देखें कि काढ़ा बंटा है कि नहीं। हम पूरे दावे के साथ कह रहे हैं कि हमने काढ़ा पर खर्च किया है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
15 Comments