क्या इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की The Kapil Sharma Show में होगी वापसी? सोशल मीडिया पर मीम्स कर रहे ट्रेंड

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. उनके इस्तीफ़े के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है और इन मीम्स की वजह से कपिल शर्मा ट्रेंडिंग हो रहे हैं। मीम्स और जोक्स के ज़रिए कहा जा रहा है कि सिद्धू के इस्तीफ़ा देने से शो की ख़ास मेहमान अर्चना पूरन सिंह का करियर ख़तरे में पड़ गया है। मतलब, कहीं ऐसा ना हो कि राजनीति से खाली होने के बाद सिद्धू द कपिल शर्मा शो में वापसी कर लें।

बता दें, सिद्धू कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के स्थायी सदस्य होते थे। शो में ख़ास मेहमान के तौर पर सिद्धू के लिए मंच के सामने दर्शकों के बीच अलग सिंहासन बनाया गया था। 2019 में सिद्धू ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए कपिल शर्मा शो छोड़ दिया और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ली, जो कपिल के साथ दूसरे कॉमेडी शो कर चुकी थीं, जब कपिल ख़ुद कंटेस्टेंट हुआ करते थे।

अर्चना शो में अपनी ज़ोरदार हंसी के लिए जानी जाती हैं। मंगलवार को सिद्धू के इस्तीफ़े के बाद ट्विटर पर जोक्स और मीम बनाये जा रहे हैं। मीम्स में अर्चना पूरन सिंह के सम्भावित रिएक्शन को फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के माम्स के ज़रिए ज़ाहिर किया जा रहा है, जो काफ़ी मज़ाकिया हैं। कुछ ट्वीट्स में कहा गया है कि सिद्धू का पार्टी अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल से अधिक लम्बा करियर कपिल शर्मा शो में था।

बता दें, द कपिल शर्मा शो का तीसरा सीज़न चल रहा है, जो 21 अगस्त 2021 को सोनी टीवी पर शुरू हुआ है। शो में इस बार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, सुदेश लहरी, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, राजीव ठाकुर और रोशेल राव नये किरदारों में नज़र आते हैं।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।