Press "Enter" to skip to content

Madhya Pradesh में Corona संक्रमण के 4882 नए मामले, 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 4882 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,27,220 तक पहुंच गई।राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 23 और व्यक्तियों की मौत हुई है।
प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4136 हो गई है। यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 887 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 686 नए मामले आए।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 3,27,220 संक्रमितों में से अब तक 2,92,598 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 30,486 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2,433 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »