IPL Auction 2021- सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर लगेगी अब बोली, जानिए किसके पास कितने पैसे

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

IPL Auction 2021: सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर लगेगी अब बोली, जानिए किसके पास कितने पैसे

आईपीएल 2021 ऑक्शन का काउंटडाउन शुरु हो गया है 18 फरवरी को चेन्नई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. अब ये बताया जा रहा है कि सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इससे पहले 1114 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था लेकिन अब सिर्फ 292 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हो पाए हैं. अब इन्हीं खिलाड़ियों पर ही मिनी ऑक्शन में बोली लगने वाली है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेस प्राइज को दो करोड़ रखा गया है बल्कि काफी 12 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1.5 करोड़ भी है.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बताया जा रहा है कि एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में 11 प्लेयर्स शामिल है जिसमें से दो टीम इंडिया के खिलाड़ी है एक हनुमा विहारी दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव. इसी के साथ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. दूसरी ओर 50 लाख के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी को जगह दी गई है, जिनमें 13 भारतीय, 52 विदेशी खिलाड़ी है. खास बात ये है कि आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में 164 भारत के खिलाड़ी है 125 विदेशी तीन एसोसिएट देशों के प्लेयर्स को जगह मिली है. 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे आईपीएल की सभी 8 टीमों में 61 स्लॉट भरने के लिए दोपहर तीन बजे नीलामी शुरू होगी.

अब बात करते हैं कि किसके पास कितने पैसे हैं तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास 53.20 लाख रुपये हैं पांच विदेशी खिलाड़ी वो खरीद सकती है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास 10.75 करोड़ रुपये है वो एक विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल में कर सकती है. आरसीबी के पास 35.70 करोड़ रुपये चार विदेशी खिलाड़ी जबकि 14 स्थान उनके पास खाली है. दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 10.85 करोड़ रुपये है वो 8 खिलाड़ी खरीद सकती है जबकि दो विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है. चेन्नई सुपरकिंग्स के पास लगभग 19 करोड़ रुपये है वो एक विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.9 करोड़ है उनके पास जगह छह खिलाड़ियों की है जिसमें 2 विदेशी को वो खरीद सकते हैं. मुंबई के पास 15.5 करोड़ है वो 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है. राजस्थान रॉयल्स के पास 34.85 करोड़ रुपये है 3 विदेशी कुल 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
104 Comments