Press "Enter" to skip to content

CBSE Practical Exam Dates 2021-1 मार्च से होंगे 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, बोर्ड ने घोषित

CBSE Practical Exam Dates 2021: 1 मार्च से होंगे 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, बोर्ड ने घोषित की तारीखें और जरूरी निर्देश

सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं का टाईम-टेबल जारी किये जाने के बाद अब प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा वीरवार 11 फरवरी, 2021 को सभी सम्बद्ध स्कूलों को जारी सर्कुलर के अनुसार सभी स्कूल 10वी और 12वीं की कक्षाओं के लिए प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 11 जून 2021 के बीच करेंगे। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सभी प्रोजेक्ट असाइनमेंट/इंटर्नल एसेसमेंट को भी 11 जून तक ही पूरा कर लेने के निर्देश दिये हैं और इन सभी के अंकों को बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द से जल्द अपलोड करना होगा।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए अधिकतम अंक

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए कई निर्देश भी जारी किये हैं। इसके अनुसार स्कूलों को प्रैक्टिकल या इंटर्नल एसेसमेंट के लिए निर्धारित अधिकतम अंकों का ध्यान रखना होगा। दोनो ही कक्षाओं के विभिन्न विषयों के लिए अधिकतम 20 अंक निर्धारित किये गये हैं। हालांकि, एनसीसी के लिए अधिकतम अंक 30 है। स्टूडेंट्स सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट 2021 और मार्क्स की जानकारी बोर्ड के नोटिस में देख सकते हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कोविड-19 के लिए निर्देश

सीबीएसई द्वारा प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किये हैं। इन निर्देशों का पालन स्टूडेंट्स के साथ-साथ सभी स्कूलों के टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ को करना अनिवार्य होगा। जहां मुख्य निर्देश निम्नलिखित हैं, वहीं सभी निर्देशों के लिए उपर दिये गये लिंक पर जाए

  • हर बैच के प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद लैबोरेट्री को 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करना होगा।
  • लैब में सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा।
  • लैब में ढके कूडेदान उपलब्ध होना चाहिए और इसे समय-समय पर साफ करना होगा।
  • 25 छात्रों के ग्रुप को दो भागों बांटा जा सकता है।
  • स्टूडेंट्स को मास्क लगाकर रखना होगा। बार-बार हाथ धोते रहना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

स्कूलों द्वारा निर्देशों का पालन न करने पर सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों पर 50 हजार का फाइन लगाने की घोषणा की है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

2 Comments

  1. Joycet June 29, 2024

    This article was a fantastic blend of information and insight. It really got me thinking. Let’s dive deeper into this topic. Click on my nickname for more thought-provoking content!

  2. … [Trackback]

    […] Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/cbse-practical-exam-dates-to-be-conducted-from-march-1021-to-10th-10th-and-12th-practical-examinations-board-declared/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *