IPL Auction 2021: सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर लगेगी अब बोली, जानिए किसके पास कितने पैसे
आईपीएल 2021 ऑक्शन का काउंटडाउन शुरु हो गया है 18 फरवरी को चेन्नई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. अब ये बताया जा रहा है कि सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इससे पहले 1114 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया था लेकिन अब सिर्फ 292 खिलाड़ी ही शॉर्टलिस्ट हो पाए हैं. अब इन्हीं खिलाड़ियों पर ही मिनी ऑक्शन में बोली लगने वाली है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बेस प्राइज को दो करोड़ रखा गया है बल्कि काफी 12 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 1.5 करोड़ भी है.
बताया जा रहा है कि एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस में 11 प्लेयर्स शामिल है जिसमें से दो टीम इंडिया के खिलाड़ी है एक हनुमा विहारी दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव. इसी के साथ 75 लाख रुपये के बेस प्राइस में 15 खिलाड़ियों को रखा गया है जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. दूसरी ओर 50 लाख के बेस प्राइस में 65 खिलाड़ी को जगह दी गई है, जिनमें 13 भारतीय, 52 विदेशी खिलाड़ी है. खास बात ये है कि आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में 164 भारत के खिलाड़ी है 125 विदेशी तीन एसोसिएट देशों के प्लेयर्स को जगह मिली है. 18 फरवरी को दोपहर तीन बजे आईपीएल की सभी 8 टीमों में 61 स्लॉट भरने के लिए दोपहर तीन बजे नीलामी शुरू होगी.
Be First to Comment