गुलाब ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

गुलाब जहां अपनी खूबसूरती और खुशबू के लिए जाना जाता है, वहीं स्किन के लिए भी यह कई तरह से फायदेमंद होता है। गुलाब के तेल से एक नहीं, कई फायदे होते हैं। यह स्किन को तो जवां बनाए ही रखता है, वहीं इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट गुण स्किन में निखार लाते हैं। वहीं बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में भी मददगार होता है। गुलाब के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। रोजाना इस तेल से मसाज करने से आंखों के नीचे पड़ने वाली लकीरें दूर होती हैं।
आप भी जानिए गुलाब के तेल के फायदों के बारे में –
गुलाब के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को साफ रखते हैं और इसमें निखार लाते हैं। यह स्किन के रोम छिद्रों में गंदगी जमने से रोकता है और ऐसे में स्किन साफ नजर आती है। वहीं इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के संपर्क में आने वाली गंदगी और धूल को हटाने में भी मदद मिलती है। यही वजह है कि स्किन में चमक बनी रहती है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

गुलाब का तेल स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निकलने वाले मुंहासे कम होने लगते हैं। वहीं यह स्किन के अन्य दाग धब्बों को भी हटाने में मददगार होता है।

इसके इस्तेमाल से स्किन मुलायम बनी रहती है। गुलाब का तेल स्किन को कुदरती तौर पर नमी देता है। ऐसे में अगर इन सर्दियों में आपकी स्किन रूखी, बेजान नजर आ रही हो तो आप आप गुलाब का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुलाब का तेल स्किन के रोम छिद्रों की गहराई से सफाई करता है। साथ ही यह चौड़े हुए छिद्रों को कम भी करने में मददगार होता है। जब गंदगी चेहरे पर जमा नहीं हो पाती तो ऐसे में पिंपल आदि की समस्या से भी बचाव रहता है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।