Press "Enter" to skip to content

मनरेगा के कार्यों का होगा सोशल ऑडिट, ग्राम सभा का किया जाएगा आयोजन

 

मनरेगा के कार्यों का होगा सोशल ऑडिट, ग्राम सभा का किया जाएगा आयोजन

Indore News 24 अगस्त से जिले में मनरेगा के कार्यों की गुणवत्ता व उपयोगिता की जांच के लिए सोशल ऑडिट किया जाएगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिया है कि यह ऑडिट पारदर्शी तरीके से किया जाए। इसके लिए विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गुणवत्ता, महत्व और उपयोगिता का निर्धारण ग्रामीण भागीदारी से होगा, जिसका अब सार्वजनिक रूप से ग्राम सभा की बैठक में ऑडिट किया जाएगा। निर्माण कार्यों का सोशल ऑडिट ग्राम ऑडिट कमेटी द्वारा ग्राम सोशल एनिमेटर (वीएसए) के सहयोग से किया जाएगा। शारीरिक, मौखिक और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों में सत्यापन के बाद विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं क्रियान्वयन एजेंसी के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। वे विशेष ग्राम सभा में कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब देने के लिए बाध्य होंगे।
यदि किसी ग्राम सभा में कार्यान्वयन एजेंसी से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी और नोडल अधिकारी (कलेक्टर प्रतिनिधि) अनुपस्थित रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में ग्राम सभा को स्थगित कर पुन आयोजित किया जाएगा। अनुपस्थित रहने वाले संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »