Press "Enter" to skip to content

विधानसभा 3 को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते विधायक आकाश विजयवर्गीय

 

इंदौर. क्षेत्र क्र 3 के कर्मशील विधायक श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय लगातार अपनी विधानसभा को विकसित करने में लगे हुए है। इसी बीच विधायक विजयवर्गीय ने आज अपनी विधानसभा में 1 करोड़ की लागत से लगी तीन इमली से पालदा तक कि सेंट्रल लाइट्स का लोकार्पण किया। इन लाइट्स के लगने से यह पूरा रोड रोशनी से खिल उठा। यहाँ ट्रैफिक का अधिक लोड होने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से यह लाइट्स अत्यंत महत्वपूर्ण थी। ज्ञात हो कि विधायक विजयवर्गीय ने पिछले दिनों ही एम वाय अस्पताल से दवा बाजार तक कि लाइट्स का भी लोकार्पण किया था जिससे वह रोड आज रोशनी से जगमगाता है।  इसके साथ ही अपनी विधानसभा में विधायक निधि व नगर निगम के माध्यम से विधायक विजयवर्गीय ने लगभग 1300 लाइट्स खाली एवं बंद पड़े खम्बो पर आवश्यकता अनुसार लगवाई जिससे आज विधानसभा 3 का अधिकतर हिस्सा रोशनी से झिलमिल रहता है। इसी के साथ विधायक विजयवर्गीय ने डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ की मांग पर 20 लाख की लागत से बनने वाली आनंदमई मठ से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक पहुच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर विधायक के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »