कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ दिन पहले कहा था-आत्महत्या कायरों का काम
शहर के रूपराम नगर में रहने वाले छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। सूचना के बाद पुलिस पहुंची। मृतक का मोबाइल जब्त किया है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम दिव्यांशु पिता रामनरेश यादव (19) है। वह निजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार सुबह दिव्यांशु ने पिता से तीन सौ रुपये मांगे थे और कहा था कि सिटी बस का पास बनवाना है। उसकी मां अपने मायके सीहोर गई हुई थी। मंगलवार को पिता भी घर से चले गए जिसके बाद दिव्यांशु ने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस पहुंची। घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल मिला जिसका लॉक लगा था। पुलिस का मानना है कि आत्महत्या करने से पहले युवक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। उसका कंप्यूटर भी चालू था। आईटी एक्सपर्ट को बुलाकर मोबाइल अनलॉक करवाएंगे। परिजनों का कहना कि दिव्यांशु माता-पिता का इकलौता लड़का था। वह खुद आत्महत्या के विरोध में था। दो दिन पहले जब एक युवती ने आत्महत्या की थी तो उसने कहा था कि आत्मत्या कायरों का काम है। इसके लिए नेगेटिव एनर्जी चाहिए, मगर मंगलवार को उसी ने फांसी लगा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Indore News – 2
किसानों को प्राकृतिक खेती के गुर बताने के लिये आयोजित किया गया किसान मेला
इन्दौर । इन्दौर जिले में चल रहे किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत आज किसानों को प्राकृतिक खेती के गुर बताने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र कस्तूरबाग्राम में जिल स्तरीय किसान मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राकृतिक खेती पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इन्दौर डॉ. नीता खांडेकर ने किया। कार्यक्रम में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आलोक देशवाल ने स्वागत भाषण देते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम के आरंभ में किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी थीम पर आधारित गतिविधियों का शुभारंभ वर्चुअल मोड में केन्द्र सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया गया।
इसके साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए विविध प्राकृतिक पद्धति से कृषि के तरीके बताते हुए एक विडियों का प्रदर्शन किया गया।
इसके पश्चात् तकनीकी सत्र में राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञ डॉ. ए. एन. शर्मा एवं डॉ. बी.यू. दुपारे तथा क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख डॉ. के.सी. शर्मा ने किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक तरीके से कीट नियंत्रण, गेहूं एवं सोयाबीन की बायाफोर्टिफाइड प्रजातियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद विशेषज्ञों ने किसानों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि शिवसिंह राजपूत भी शामिल हुए।
मेले में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों जैसे भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केन्द्र, कृषि अभियांत्रिकी विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, एन.एफ.एल. कृभकों एवं अनुटेक मशरुम इन्टरप्राइजेस द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाये गये। मेले में विभिन्न गांवों तथा कृषि महाविद्यालयों से आये लगभग 350 किसानों, जन प्रतिनिधि एवं कृषि विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. राधेश्याम टेलर ने किया।
Indore News – 3
वैद्य आपके द्वार योजना का लाभ लेने की अपील
इन्दौर। आयुष विभाग के टेलीमेडिसिन एप ‘‘आयुष क्योर” को दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय हो रहा है। ‘‘वैद्य आपके द्वार” योजना में विकसित आयुष क्योर एप को प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में विषय-विशेषज्ञों तथा प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया। इसे जन-सामान्य में अधिक से अधिक प्रचारित करने का सुझाव भी दिया गया है।
आयुष विभाग का यह एप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके माध्यम से नागरिक घर बैठे ही आयुष डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। एप के द्वारा ही रिपोर्ट भेजने तथा उपचार संबंधी दिशा-निर्देश प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है।
आयुष विभाग द्वारा शुरू की गई ‘‘वैद्य आपके द्वार‘‘ योजना के जरिये घर बैठे आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ से लाइव वीडियो कॉल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श लिया जा रहा है।