Press "Enter" to skip to content

विटामिन डी की कमी कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी, डिप्रेशन समेत कई बिमारियों को देती है निमंत्रण

Health News. विटामिन डी एक ऐसा विटामिन है जिसकी कमी ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है. लोग इसके लक्षणों के अंजान रहते हैं और धीरे-धीरे उन्हें बीमारियां घेरने लगती हैं.

विटामिन डी को कैसे बढ़ाएं इस बात से भी काफी लोग अनजान हैं. आज हम आपको विटामिन डी की कमी के लक्षण बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आपको इसकी कमी होने पर कौन-कौन सी बीमारियां घेर सकती हैं.

विटामिन डी की कमी के लक्षण

– जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है वह बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं.
– थकान रहना और आलस आना भी विटामिन डी की कमी के लक्षण हैं.
– जिन लोगों में इस विटामिन की कमी रहती है, उन्हें सुबह उठते वक्त शरीर में दर्द महसूस होता है, और शाम होते-होते बेइंतहा थकान होने लगती है.
– कमर के नीचे की ओर दर्द रहना भी विटामिन डी की कमी का कारण हो सकता है.
– चोट लगने पर ज़ख़्म का देरी से भरना
– बालों का टूटना, मांसपेशियों में दर्द रहना और वजन का बढ़ना

विटामिन डी की कमी से हो सकती हैं यह बीमारियां

– जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है, उन लोगों में डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है.
– कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
– हाई ब्लड प्रेशर रहना
– डिप्रेशन
– कई स्टडीज में देखा गया है कि विटामिन डी की कमी से प्रोस्टेट कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.

कैसे करें विटामिन डी की कमी को दूर

जिन लोगों में विटामिन डी की कमी है उन लोगों को रोजाना 20 से 30 मिनट तक धूप सेकनी चाहिए. इसके अलावा अपनी डाइट में फिश ऑयल कैप्सूल्स को शामिल करना चाहिए. ‘इस विटामिन की कमी होने पर सबसे जरूरी यह है कि आप डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें.’

Spread the love
More from Health NewsMore posts in Health News »