इंदौर के मुख्य समाचार – Indore News in Hindi

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
5 Min Read

Indore News in Hindi-1

एडीएम पवन जैन इन्सीडेण्ट रिपोर्टिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त 

इन्दौर। मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल द्वारा 4 जुलाई 2022 को जारी किये गये आदेश के अनुपालन में जिले में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं व आकस्मिक विपदाओं की जानकारी राज्य आपदा मोचन बल (SDERF) के स्टेट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर को देने हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन (मो.नं. 9425066016 एवं ई-मेल-ind.adm@gmail.com) को इन्सीडेण्ट रिपोर्टिग ऑफिसर (IRO) के रूप में नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन्सीडेण्ट रिपोर्टिग ऑफिसर की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वे जिलें में होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं व आकस्मिक विपदाओं की जानकारी राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 1079, 1070 तथा दूरभाष नं 07648861040, 07648861050, 07648861060, 07648861080 पर अविलंब सूचित करेंगे।

Indore News in Hindi-2

जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक 11 जुलाई को 

इन्दौर। केंद्रीय भ्रमण दल, गृह मंत्रालय भारत शासन की डायरेक्टर सुश्री पौसुमी बसु की अध्यक्षता में 11 जुलाई को 10 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक-102 में इंदौर जिले में क्रियान्वित की जा रही जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। इसी के साथ ही डायरेक्टर सुश्री पौसुमी बसु 11 से 13 जुलाई तक इन्दौर जिले के भ्रमण पर रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल से 30 नवम्बर 2022 की अवधि में प्रदेश के सभी जिलों में जल शक्ति अभियान-केच द रेन 2022 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिये केन्द्र शासन की ओर से नियुक्त किये गये दल द्वारा 20 जुलाई 2022 तक प्रदेश के जिलों का भ्रमण किया जायेगा।

Indore News in Hindi-3

इंदौर जिले में अब तक आठ इंच से अधिक औसत वर्षा 

इन्दौर। इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 209.7 मिलीमीटर (8 इंच से अधिक) औसत वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में 129.5 मिलीमीटर (5 इंच से अधिक) दर्ज की गई थी। इस तरह जिले में इस वर्ष अब तक गत वर्ष की तुलना में तीन इंच से अधिक औसत वर्षा हो चुकी है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 227.2 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 170 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 238 मिलीमीटर, देपालपुर में 273.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 139.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 77.1 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 88 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 128 मिलीमीटर, देपालपुर में 183.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 170.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Indore News in Hindi-4

गर्भावस्था – प्रसव पूर्व और बाद की देखभाल के लिए जागरूकता अभियान 

इन्दौर। महिलाओं को गर्भावस्था, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ‘एमपी माय गव’ ने सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपना योगदान देने के लिए इस अभियान का एक सार्थक और उद्देश्यपूर्ण नाम सुझाएँ।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी mp.mygov.in पर लॉग इन कर अपनी प्रविष्टि जमा कर सकते हैं। इसकी लिंक – https://mp.mygov.in/task/suggest-name-campaign-ensure-safe-motherhood-and-proper-baby-care/ है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2022 है। इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार और तृतीय पुरस्कार की राशि 3 हजार रुपये है।

Indore News in Hindi-5

महिला कार्यकारिणी बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह शनिवार 9 जुलाई को

इन्दौर। मध्य प्रदेश जायसवाल कलचुरी महिला महासभा की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक एवं स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम शनिवार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे से श्रीनाथ मंदिर स्थित जाल सभागृह ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है।
ज्योति अतुल जायसवाल ने बताया कि  सम्मेलन के अंतर्गत 10 जिलों से महिला टीम अपने अध्यक्षों के साथ सम्मिलित होंगी, साथ ही उनके द्वारा साल भर के कार्यकलापों का लेखा जोखा तथा आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा भी की जाएगी। मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त जिला टीमों का शॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया जाएगा साथ ही सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिला टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।