Press "Enter" to skip to content

मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी, मतगणना कार्य में लगेंगे लगभग एक हजार अधिकारी-कर्मचारी

मतगणना कर्मियों का पहला प्रशिक्षण आज
इन्दौर। इंदौर जिले में नगरीय निर्वाचन के मतों की गणना का कार्य 17 जुलाई को होगा। मतगणना के लिये व्यापक तैयारियां जारी है। इंदौर नगर निगम सहित जिले के सभी आठों नगर परिषदों में मतगणना कार्य के लिये लगभग एक हजार अधिकारी-कर्मचारी तैनात किये जा रहे है। मतगणना कर्मियों का पहला प्रशिक्षण आज सुबह 10 बजे से होलकर साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना का कार्य नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा। स्टेडियम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना के लिये 6 कक्ष तथा डाक मतपत्रों की गणना के लिये दो कक्ष की व्यवस्था की गई है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना 97 टेबलों पर तथा डाक मतपत्रों की गणना आठ टेबलों पर होगी। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और दो सहायक रहेंगे। मतगणना का कार्य मतदान केन्द्र तथा वार्डवार होगा।
मतगणना कार्य में लगने वाले कर्मियों को होलकर साइंस कॉलेज में सुव्यवस्थित रूप से मतगणना कराने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण ठीक सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सभी मतगणना कर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »