1 number
पवन, बादल, आशीष चंदन ने दिखाया पॉवर
इन्दौर। इन्दौर कॉर्पोरेशन पावर लिफ्टिंग एसोशिएशन एवं श्रीराम स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित इन्दौर जिला क्लासिक एवं बेंचप्रेस चैंपियनशिप श्रीराम जिम एमआर 9 पर संपन्न हुई। प्रतियोगिता में क्लासिक पुरुष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में पवन जाधव, बादल सरदार, संचित चौहान, जयदीप सोलंकी, किशन पड़ियार, मोहित वर्मा, दीपक तिवारी, अमन भगत, विवेद पाटीदार, विशाल गाड़गे, कुणाल नरवाले, राज वर्मा, आर्यन गौड़, आनंद गवाला, यश रावत ने अपना पावर दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बेंट प्रेस स्पर्धा में कृष्णा राठौर, जतीन राजन, आशीष जाटव, हर्ष बलवाली, चंदन कुशवाह, दीपक तिवारी, मुकुल पाटीदार, विनायक पटेल व अक्षत शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण दिनेश सोनगरा, योगेंद्र हार्डिया, भीम शर्मा, विजय रॉय, साजन सर, जितेंद्र स्वामी ने किया। अतिथि स्वागत शैलेन्द्र प्रजापत, अंकित चौहान, दिव्या गुर्जर, राजेश परमार, दिनेश धुरंधर, शिंकु ठाकुर, आकाश कौशल, कान्हा त्यागी ने किया।
बेंट प्रेस स्पर्धा में कृष्णा राठौर, जतीन राजन, आशीष जाटव, हर्ष बलवाली, चंदन कुशवाह, दीपक तिवारी, मुकुल पाटीदार, विनायक पटेल व अक्षत शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण दिनेश सोनगरा, योगेंद्र हार्डिया, भीम शर्मा, विजय रॉय, साजन सर, जितेंद्र स्वामी ने किया। अतिथि स्वागत शैलेन्द्र प्रजापत, अंकित चौहान, दिव्या गुर्जर, राजेश परमार, दिनेश धुरंधर, शिंकु ठाकुर, आकाश कौशल, कान्हा त्यागी ने किया।
2 number
सेहत की दस्तक, घर-घर तक : आज से शुरू हुआ दस्तक अभियान
इन्दौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि 18 जुलाई 2022 से प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी दस्तक अभियान का प्रांटन किया गया है। उन्होंने चार वर्षीय हिजाफत एवं तीन वर्षीय दक्षिता को विटामिन-ए का खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 3 लाख 88 हजार 602 बच्चों को चिन्हित किये गये है। इन्हें आशा, आंगनवाड़ी तथा एएनएम कार्यकर्ता दस्तक दल के रूप में घर-घर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करेंगे।
अभियान के अंतर्गत बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, बाल्यकालीन निमोनिया को पहचानने हेतु लक्षणों का सरल चिन्हांकान, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान तथा एनआरसी में रेफरल, 6 माह से पांच वर्ष के बच्चों में एनीमिया की सक्रीय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, वर्षाकालीन दस्तरोग का नियंत्रण एवं ओआरएस तथा जिंक गोलियों का उपयोग, विटामिन-ए की खुराक 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए, बच्चों में जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान एवं प्रबंधन, 06 माह पश्चात अनुपूरक आहार एवं स्वच्छता संबंधी व्यवहार, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों या टीकाकरण से छूटे बच्चों की स्थिति की जानकारी लेना है। यह अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक संपादित किया जाएगा। साथ ही साथ विभिन्न दिवसों पर समुदाय को दस्तक दल द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, बाल्यकालीन निमोनिया को पहचानने हेतु लक्षणों का सरल चिन्हांकान, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान तथा एनआरसी में रेफरल, 6 माह से पांच वर्ष के बच्चों में एनीमिया की सक्रीय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, वर्षाकालीन दस्तरोग का नियंत्रण एवं ओआरएस तथा जिंक गोलियों का उपयोग, विटामिन-ए की खुराक 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए, बच्चों में जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब की पहचान एवं प्रबंधन, 06 माह पश्चात अनुपूरक आहार एवं स्वच्छता संबंधी व्यवहार, एसएनसीयू एवं एनआरसी से छुट्टी प्राप्त आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों या टीकाकरण से छूटे बच्चों की स्थिति की जानकारी लेना है। यह अभियान 18 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक संपादित किया जाएगा। साथ ही साथ विभिन्न दिवसों पर समुदाय को दस्तक दल द्वारा परामर्श भी दिया जाएगा।
3 number
लोडिंग वाहन में सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले चालक के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज
लापरवाही दिखाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जारी रहेगी सख्त कार्रवाई : कलेक्टर सिंह
इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही के साथ वाहन चलाने वाले वाहन चालक या फिर ऐसे वाहन चालक जो कमर्शियल गाड़ी का पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह उपयोग कर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा इन्दौर के मानपुर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि मानपुर क्षेत्र में तीन पहिया लोडिंग वाहन चालक (एम.पी. 09 एल.पी. 4520) सवारी बैठाकर तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाता पाया गया। वाहन चालक द्वारा दिखाई गई लापरवाही के कारण लोडिंग वाहन में बैठे सात यात्री वाहन के अनियंत्रित होने पर घायल हुए तथा एक यात्री की मृत्यु भी हो गई। जिला प्रशासन द्वारा वाहन में सवार घायलों को सरकारी अस्पताल मानपुर में इलाज हेतु भेजा गया है। लापरवाही पूर्वक अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से सवारी बैठाकर वाहन का संचालन करने तथा नियमों का उल्लंघन करने हेतु वाहन चालक के विरुद्ध मानपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि आगे भी जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वर्षा के समय में वे सभी सुरक्षात्मक रूप से वाहन चलाएं एवं ट्रांसपोर्ट नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया है कि आगे भी जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वर्षा के समय में वे सभी सुरक्षात्मक रूप से वाहन चलाएं एवं ट्रांसपोर्ट नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें।
4 number
चलती कार में लगी आग , परिवार ने कूदकर बचाई जान, टला दुखद हादसा
इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में बेस्ट प्राइज के सामने बायपास पर एक प्रापर्टी कारोबारी की कार में अचानक आग लग गई। परिवार के सभी लोगों ने कार से कूदकर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार स्कीम नंबर 54 स्थित रजत जयंती काम्प्लेक्स में रहने वाले प्रापर्टी कारोबारी विपिन पिता अर्जुन मोरे परिवार के साथ घर लौट रहे थे। इसी बीच सर्विस रोड पर अंबर गार्डन के सामने उनकी गाड़ी से धुआं निकलने लगा। घबराहट में विपिन ने कार को बंद किया और जैसे ही परिवार को उतारा जोरदार धमाके के साथ क्रेटा कार में आग लग गई। गनीमत रही कि परिवार सकुशल बच गया। विपिन ने बताया कि घटना के वक्त एक छोटा बच्चा, पत्नी और वह स्वयं कार में सवार थे। बताया जा रहा है कि गैस किट वाली कार में अचानक लगी आग का कारण ज्ञात नहीं हो पाया। दमकलकर्मियों और लसूडिय़ा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
5 number
झूठे केस में फंसाने के नाम पर दो लाख रुपये मांगने वाले पुलिस वालों की जांच, कमिश्नर ने कहा – सस्पेंड करो
इंदौर। द्रविड़ नगर के हिमांशु केतके ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को शिकायत की थी । आरोप लगाया था कि चंदन नगर थाने के सिपाही प्रताप , होतमसिंह और कालू ने उनके घर आकर बदसलूकी की । शराब के झूठे केस में फंसाने के नाम पर थाने ले गए और दो लाख रुपए मांगने लगे । नहीं देने पर छह घंटे तक बैठाए रखा. चंदन नगर थाने के इन तीन पुलिस वालों पर लगे दो लाख रुपए मांगने के आरोप की जांच एडीसीपी कर रहे हैं आरोपी पुलिस वालो के बयान भी हो गए हैं। एडीसीपी डॉ . प्रशांत चौबे कल अन्नपूर्णा थाने पहुंचे । केतके के बयान लिए । बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस कमिश्नर ने आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड करने के लिए कहा है ।
6 number
स्कूल में टीचर प्रिंसिपल ने मासूम बच्चे को डंडों से पीटा
इंदौर। मालवीय नगर स्थित निराला स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल में पहली क्लास के बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां का आरोप है कि स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल ने मासूम बेटे को डंडे से पीट दिया। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसके दोस्त के हाथ से पेंसिल गिर गई तो उसे उठाने लगा था, हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बच्चे की मां ने विजयनगर थाने में शिकायत की है।
छात्र की माँ ज्योति करोले ने बताया कि उनका बेटा नितिन पहली क्लास में पढ़ता है। उसका एडमिशन 20 दिन पहले ही कराया है। शनिवार को नितिन स्कूल से घर आया तो गुमशुम था। उसका गाल लाल था। गाल पर उंगलियों के निशान थे। ज्योति ने बेटे से गाल लाल होने की वजह पूछी तो उसने बताया कि क्लास टीचर और प्रिंसिपल ने खूब पीटा है। नितिन स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल की मार से इतना डर गया है कि वह अब स्कूल नहीं जाना चाहता है नितिन करोले ने बताया कि टीचर पढ़ा रहे थे, तभी उसके दोस्त के हाथ से पेंसिल नीचे गिर गई। मैं पेंसिल उठाने के लिए उठा तो टीचर ने मुझे अपने पास बुलाकर गाल पर मारा फिर डंडे से मेरी पिटाई कर दी। इस दौरान प्रिंसिपल सर क्लास में आ गए। उन्होंने भी मुझे डंडे से कंधे और गाल पर मारा। ज्योति ने बताया कि नितिन के गाल के अलावा उसके कंधे पर भी डंडे के निशान थे। जब उससे पूछा क्यों मारा तो वह कारण सुनकर हम हैरान रह गए। ज्योति करोले ने बताया कि विजयनगर थाने जाकर स्कूल की शिकायत की। वहां मुझसे कहा गया कि हम बात करते हैं। बाद में पुलिस वालों ने कहा कि अकेली हो कहां इन सब चक्करों में पड़ रही हो। स्कूल वाले माफी मांग तो रहे हैं। वहीं, विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर का कहना है कि महिला को हमने बोला कि एफआईआर करा दो, लेकिन वह कह रही है कि हमारा राजीनामा हो गया है।
छात्र की माँ ज्योति करोले ने बताया कि उनका बेटा नितिन पहली क्लास में पढ़ता है। उसका एडमिशन 20 दिन पहले ही कराया है। शनिवार को नितिन स्कूल से घर आया तो गुमशुम था। उसका गाल लाल था। गाल पर उंगलियों के निशान थे। ज्योति ने बेटे से गाल लाल होने की वजह पूछी तो उसने बताया कि क्लास टीचर और प्रिंसिपल ने खूब पीटा है। नितिन स्कूल में टीचर और प्रिंसिपल की मार से इतना डर गया है कि वह अब स्कूल नहीं जाना चाहता है नितिन करोले ने बताया कि टीचर पढ़ा रहे थे, तभी उसके दोस्त के हाथ से पेंसिल नीचे गिर गई। मैं पेंसिल उठाने के लिए उठा तो टीचर ने मुझे अपने पास बुलाकर गाल पर मारा फिर डंडे से मेरी पिटाई कर दी। इस दौरान प्रिंसिपल सर क्लास में आ गए। उन्होंने भी मुझे डंडे से कंधे और गाल पर मारा। ज्योति ने बताया कि नितिन के गाल के अलावा उसके कंधे पर भी डंडे के निशान थे। जब उससे पूछा क्यों मारा तो वह कारण सुनकर हम हैरान रह गए। ज्योति करोले ने बताया कि विजयनगर थाने जाकर स्कूल की शिकायत की। वहां मुझसे कहा गया कि हम बात करते हैं। बाद में पुलिस वालों ने कहा कि अकेली हो कहां इन सब चक्करों में पड़ रही हो। स्कूल वाले माफी मांग तो रहे हैं। वहीं, विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर का कहना है कि महिला को हमने बोला कि एफआईआर करा दो, लेकिन वह कह रही है कि हमारा राजीनामा हो गया है।
7 number
पति के दोस्त ने पत्नी के फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल
इंदौर। महिला ने उसके दोस्त पर उसके कुछ व्यक्तिगत पलों के फोटो वायरल कर ब्लेकमेल करने का गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार खजराना की रहने वाली एक महिला का विवाह रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) के पुरुषोत्तम गिरि के साथ हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। बाद में दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ तो वे अलग हो गए कुछ समय पश्चात महिला की दोस्ती बिहार के अफजल हुई। दोनों के बीच शादी के वादे भी हुए। अफजल ने महिला को धोखे में रखते हुए उसके न्यूड फोडो वीडियो कॉल के माध्यम से लिए और उबके पूर्व पति को भेज दिए। बाद में अफजल की हकीकत सामने आई कि वह पुरुषोत्तम का दोस्त था। उसने सारे फोटो पुरुषोत्तम और अन्य लोगों को वायरल कर दिए और दोनों महिला को ब्लैकमेल करने लगे।
8 number
जहरीला पदार्थ पीने से युवक की जान गई
इंदौर। कल रात एमवाय अस्पताल में जहरीला पदार्थ पीने वाले युवक क़ो गंभीर हालत में उसके परिजनों ने भर्ती कराया जहां इलाज कै दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा हे कि युवक ने जहरीला पदार्थ पीकर जान दे दी। आदर्श गणपति नगर के रहने वाले ऋषभ पिता राकेश को जहरीला पदार्थ पीने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि वह गैरेज पर काम करता था। परिजन भी नहीं जानते कि उसने यह कदम क्यों उठाया।
9 number
लोडिंग पलटा, एक की मौत पांच घायल
इंदौर। चालक की लापरवाही से लोडिंग रिक्शा पलटी खा गई, जिसमें सवार एक मासूम बालक की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए घटना मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानापाव क्षेत्र की है। घटना रविवार दोपहर 2.45 बजे की है। पुलिस के अनुसार लोडिंग रिक्शा के चालक की लापरवाही से गाड़ी पलटी खा गई और उसमें सवार लोग दब गए, राहगीरों द्वारा तुरंत ही उनको बाहर निकाला तथा 108 एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 12 साल के बालक चिरायु को मृत घोषित कर दिया, इस हादसे में रामनारायण नब्बू देवी हर्षित महेंद्र मयंक घायल हो गए। पुलिस ने लोडिंग रिक्शा क्रमांक एमपी 09 एलपी 4520 के चालक घनश्याम वर्मा के खिलाफ धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।