दिलीप कुमार के एक और भाई की कोरोना संक्रमण से हुई मौत | Actor | Bollywood |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के एक और छोटे भाई का कोरोना वायरस (Coronvirus) के चलते निधन को गया है. दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान (Ehsaan Khan) ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस बुधवार (2 सिंतबर) रात 11.00 बजे ली. वह 90 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे. अस्पताल में कोविड-19 के साथ उनका दिल की बीमारियों, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों का भी इलाज चल रहा था. उनके निधन से परिवार शोक में है.

12 दिन में परिवार में दूसरी मौत ने घरवालों को पूरी तरह तोड़ दिया है. इससे पहले दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान की 21 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी थी. दरअसल, दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसी के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी. दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. अहसान खान और असलम खान को 15 अगस्त के दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों भाईयों का इलाज कर रहे मशहूर डाॅक्टर जलील पारकर कर रहे थे. आपको बता दें कि दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
14 Comments