Press "Enter" to skip to content

बहुत चमत्कारी होती हैं पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी, जानें ये बातें | Pooja Supari

 

आप सभी ने देखा होगा कि पूजा के दौरान सुपारी का उपयोग किया जाता हैं जो कि बहुत ही शुभ मानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह सुपारी आपकी किस्मत बदलने का काम करती हैं। जी हाँ, सुपारी की मदद से जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर कर जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता हैं। तो आइए जानते है सुपारी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में। विवाह के बनते हैं योग : – जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हो। उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए गुरुवार के दिन हल्दी, कुमकुम और चावल को सुपारी पर लगाकर उस पर मौली लपेटे। उसके बाद उसे लक्ष्मी- नारायण मंदिर में छुपाकर रख आए। इससे अविवाहित कन्या के विवाह के योग खुलते हैं। रिश्ता पक्का हो जाने पर सुपारी को शादी तक घर में ही रखें।

उसके बाद उसे जलाशय में विसर्जित कर दें। मांगलिक कार्य होते हैं पूरे : – कोई भी शुभ काम करने से पहले 1 सुपारी को लाल कपड़े में बांध कर घर पर कहीं छुपा दें। साथ ही कार्य पूरा होने के बाद सुपारी को गणपति जी के मंदिर में चढ़ा दें। इससे मांगलिक कार्य बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाएगा। सुखमय यात्रा : – घर का कोई सदस्य तीर्थ या किसी यात्रा पर जाएं तो उसके सेहतमंद वापिस आने तक 1 सुपारी को तुलसी के पौधे में गाड़ देनी चाहिए। साथ ही उस व्यक्ति के सकुशल घर लौटने पर उस सुपारी को धोकर किसी भी मंदिर में चढ़ा देनी चाहिए। इससे उस व्यक्ति की यात्रा सुखमय और मंगलमय होती है। शुभ कार्यों के लिए : – सुपारी को अबीर लगाकर चांदी की डिबिया में बंद करें। फिर उसे पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रख दें। इससे घर में खुशहाली आएगी। साथ ही जल्द मांगलिक कार्य होते हैं। आर्थिक स्थिति होती है मजबूत : – सुपारी को धागे से लपेट कर उसकी चावल और कुमकुम से पूजा करें। फिर उसे अपने घर की तिजोरी में रख दें। इससे घर में धन का आगमन होता है। साथ ही पूरा घर पॉजीटिव एनर्जी से भरा रहता है। सफलता दिलाएं : – किसी जरूरी काम पर जाने से पहले अपनी जेब में 1-1 लौंग और सुपारी रखें। फिर शुभ या अपना खास काम करने से पहले लौंग को मुंह में डालकर चूसें। उस सुपारी को घर वापिस आने के बाद गणपति बाबा जी की तस्वीर के पास रख दें। इससे रूके हुए काम जल्दी होने के साथ तरक्की के रास्ते खुलते है। नजर से बचाएं : – किसी को नज़र लग जाने पर 1 सुपारी लेकर उससे 7 बार वार कर हवन कुंड में डाल देनी चाहिए। इससे नजर दूर होने के साथ आने वाली मुसीबतों से भी छुटकारा मिलता है।

Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *