Press "Enter" to skip to content

दिलीप कुमार के एक और भाई की कोरोना संक्रमण से हुई मौत | Actor | Bollywood |

 

एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के एक और छोटे भाई का कोरोना वायरस (Coronvirus) के चलते निधन को गया है. दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान (Ehsaan Khan) ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस बुधवार (2 सिंतबर) रात 11.00 बजे ली. वह 90 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे. अस्पताल में कोविड-19 के साथ उनका दिल की बीमारियों, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियों का भी इलाज चल रहा था. उनके निधन से परिवार शोक में है.

12 दिन में परिवार में दूसरी मौत ने घरवालों को पूरी तरह तोड़ दिया है. इससे पहले दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान की 21 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी थी. दरअसल, दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसी के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी. दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. अहसान खान और असलम खान को 15 अगस्त के दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों भाईयों का इलाज कर रहे मशहूर डाॅक्टर जलील पारकर कर रहे थे. आपको बता दें कि दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो की देखरेख में रहते हैं. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और प्रशंसकों को पोस्ट कर अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं.

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *