नर्सिंग सहित मेडिकल के छात्रों को पास करने के लगे आरोप, मेडिकल यूनिवर्सिटी बनी दूसरा ‘व्यापमं’!, जांच शुरू कई कॉलेज संचालकों के फ़सने का अंदेशा |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 प्रदेश की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी पर एक बड़े घोटाले के आरोप लग रहे हैं. आरोपों की जांच भी शुरू हो गई है. आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा से जुड़े हजारों छात्रों से पैसा लेकर पास और फेल करने का खेल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में खेला जा रहा था. इस मामले में आरटीआई लगाने वाले एक्टिविस्ट अखिलेश त्रिपाठी ने दावा किया है कि इस मामले का खुलासा होने पर अरबों रुपए का घोटाला सामने आएगा.

मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज फिर वो सरकारी हो और निजी नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज, सभी कॉलेजों को मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अंतर्गत जोड़ दिया गया है. मेडिकल चिकित्सा से जुड़े हुए सभी छात्र इसी यूनिवर्सिटी से संबंध रखते हैं, यही मेडिकल यूनिवर्सिटी छात्रों की परीक्षा भी लेती है. इसके बाद यूनिवर्सिटी माइंड लॉजिक नाम की कंपनी को पूरा डेटा भेजती है और ये कंपनी मार्कशीट बनाती है. इस मामले में यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के कुछ कर्मचारियों पर भी आरोप लगे हैं. RTI एक्टिविस्ट ने आरोप लगाए हैं कि टेबुलेशन के बाद छात्रों के पास या फेल होने की जानकारी मेडिकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के पास आती है, तो परीक्षा नियंत्रण करने वाले विभाग के कर्मचारी छात्रों और कॉलेजों से संपर्क करते हैं. इसके बाद पैसों का लेनदेन करके छात्रों को पास किया जाता था. बताया जा रहा है कि एमबीबीएस के मामले में यह पैसा लाखों में होता है.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

RTI एक्टिविस्ट ने बताया कि दूसरे स्तर पर यूनिवर्सिटी से डेटा माइंड लॉजिक नाम की एक कंपनी के पास पहुंचता है, आरोप है कि कंपनी अपने स्तर पर फेल होने वाले छात्रों से सीधे या कॉलेज के माध्यम से संपर्क करती है और पैसे लेकर छात्रों को पास कर दिया जाता है. बताया जा रहा है कि मामले का खुलासा होने के बाद कंपनी जांच टीम को डेटा नहीं सौंप रही है.

RTI एक्टिविस्ट के पास हैं सबूत

इस मामले में जबलपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट ने भोपाल की नर्सिंग कॉलेज की कुछ छात्राओं के सात मिलकर सबूतों के साथ शिकायत की थी. आरटीआई एक्टिविस्ट और छात्राओं के पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि पैसे के लेनदेन के बाद कुछ कुछ ऐसे छात्रों को भी पास कर दिया गया जो दरअसल परीक्षा में बैठे ही नहीं थे.

निजी कंपनी नहीं दे रही डेटा

इस मामले की जानकारी जब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को दी गई तो तीन डाक्टर और इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के दो आईटी प्रोफेशनल की एक कमेटी बनाई गई है. इसमें विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जेके गुप्ता, वित्त नियंत्रक आरएस काटे और लेखा अधिकारी राकेश चौधरी को सदस्य बनाया गया है. बताया जा रहा है कि माइंड लॉजिक कंपनी छानबीन समिति को डेटा उपलब्ध नहीं करवा रही. इसके पहले भी मेडिकल यूनिवर्सिटी का डेटा न्यासा नाम की एक कंपनी लेकर भाग गई थी. फिलहाल इस मामले में मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. आरोप है कि मामले का खुलासा होने के बाद रिजल्ट तैयार करने वाली कंपनी भी डेटा लेकर भाग गई है.

 [/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।