Press "Enter" to skip to content

निर्वाचन कार्यों के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति – कलेक्टर सिंह

इन्दौर। इन्दौर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों, मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र तैयार कराने, मतदान केन्द्रों की जांच एवं संशोधन कराने तथा निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों के लिये विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी रवि वर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार भास्कर गाचले, नायब तहसीलदार नीरज प्रजापति तथा विवेक सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-1 के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुनीष सिंह सिकरवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार अनिल जैन, नायब तहसीलदार नितेश भार्गव तथा सुश्री हर्षा वर्मा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-2 के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी शाश्वत शर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार एच.एस. विश्वकर्मा, तहसीलदार मोहम्मद सिराज खान तथा नायब तहसीलदार सुश्री संगीता गोलिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-3 के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी अंशुल खरे को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार धीरेन्द्र पाराशर, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चौरमा तथा प्रीति भिसे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-4 के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी विजय मंडलोई को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार पल्लवी पुराणिक, तहसीलदार ममता पटेल तथा नायब तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह परमार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-5 के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री विशाखा देशमुख निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार सुश्री अर्चना गुप्ता तथा सुश्री शैफाली अग्रवाल  सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रहेंगे।
विधानसभा क्षेत्र महू के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी अक्षत जैन को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार अभिषेक शर्मा, तहसीलदार आनंद मालवीय तथा नायब तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी प्रतुलचंद्र सिन्हा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार सुश्री सरोज परिहार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र गौड़ तथा सुश्री श्वेता जमरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी रवीश श्रीवास्तव  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार तपीश पाण्डेय, अपर तहसीलदार ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव तथा नायब तहसीलदार राकेश सिंह चौहान सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रहेंगे।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »