Press "Enter" to skip to content

लगभग एक लाख लाडली बहनें मुख्यमंत्री का करेंगी स्वागत, प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन आज इन्दौर में

मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करेंगे. 
एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री का रोड शो होगा.
11 मंच भी बनेंगे, रोड़ शो मार्ग पर 11 हजार बहनें लाठी लेकर सशक्तिकरण का प्रदर्शन करेंगी. 
Indore News in Hindi। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 10 जुलाई सोमवार को दोपहर 12 बजे से इन्दौर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान इस सम्मेलन में प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। यह कार्यक्रम सुपर कॉरिडोर गांधी नगर चौराहा में आयोजित किया गया है।
मुख्यमंत्री चौहान इस सम्मेलन में पहुंचने के पूर्व सोमवार को एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान का इस दौरान लाडली बहनें परम्परागत वेशभूषा में उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगी। रोड़ शो के मार्ग में 11 मंच भी बनेंगे। साथ ही इस रोड़ पर 11 हजार लाडली बहनें लाठी संग रहकर अपने सशक्तिकरण का प्रदर्शन भी करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहनों के लिये बैठक व्यवस्था की गई है। पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और भोजन व्यवस्था भी रहेगी।
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय के पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों और अन्य नागरिकों को भी किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम के लिए विशाल वाटरप्रूफ डोम तैयार किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच  बनाया गया है। इस मंच से मुख्यमंत्री लाडली बहनों को संबोधित करेंगे और उनका सम्मान करेंगे। साथ ही वह लाडली बहनों के खाते में द्वितीय किस्त का अंतरण भी करेंगे। मंच से मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना के सदस्यों को शपथ भी दिलाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान बैंड स्वर लहरियों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।

इन्दौर में एक लाख लाड़ली बहनों सहित प्रदेशभर की बहनें लेंगी शपथ 

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार 10 जुलाई को इन्दौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। वे प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को वे शपथ भी दिलायेंगे।
लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम बनेंगी। जिन हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलना है उनके लिए लाड़ली बहना सेना की सदस्य नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करेंगी। नागरिकों को सजग बनाने, सामाजिक कुरीतियों की समाप्ति और महिला अत्याचार के मामलों को नियंत्रित करने में भी लाड़ली बहना सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
मुख्यमंत्री चौहान 10 जुलाई को इन्दौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में मौजूद लगभग एक लाख बहनों के साथ ही पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से जुड़ी लाखों लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। कर्तव्य निर्वहन के लिए लाड़ली बहनों को शपथ दिलवाई जाएगी, जिससे वे दायित्व बोध के साथ अपने कार्य को व्यवस्थित रूप दे सकेंगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए इन्दौर में जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे – श‍िवराज को 101 फीट की राखी भेंट की जायेगी 
इन्दौर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है। लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री श‍िवराजसिंह चौहान को 101 फीट की विशाल राखी भी भेंट की जाएगी। स्वराज संस्थान के सहयोग से महिला स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी देने वाली चित्र प्रदर्शनी भी लगेगी। लाड़ली बहना सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियां भी होंगी। इन्दौर में जानकी बैंड की प्रस्तुति, भगोरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़ी बहनों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। चित्रकला और रंगोली की साज-सज्जा के साथ ही पिंक साइकिल रैली भी निकलेगी।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »