भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे: राहुल गांधी ने कहा चीन के मसले पर सो रही सरकार, बीजेपी ने नेहरू पर किया पलटवार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

जयपुर. राहुल गांधी राजस्थान के जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के 100वें दिन पर हुई प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. राहुल गांधी ने कहा, “चीन हमारे खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन हमारी सरकार इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, वो सच्चाई छिपा रही है.”

राहुल गांधी ने इस दौरान चीन का ज़िक्र किया और कहा कि प्रेस उनसे चीन के बारे में सवाल नहीं करती. ये चीन के मसले पर राहुल गांधी का सरकार पर सबसे तीखा हमला कहा जा सकता है. उन्होंने मीडिया से भी शिकायत के लहजे में कहा कि कोई उनसे चीन के बारे में नहीं पूछता है.

उन्होंने कहा कि “प्रेस वाले आज मुझसे सचिन पायलट, भारत जोड़ो यात्रा और अशोक गहलोत जैसे सारे सवाल करेंगे लेकिन वो मुझसे चीन के बारे में कोई सवाल नहीं करेंगे.”

उन्होंने कहा, “चीन ने भारत के दो हज़ार वर्ग किलोमीटर इलाक़े पर कब्ज़ा किया हुआ है, वो भारत के 20 जवानों को शहीद कर चुका है और अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहा है. मैंने कहा था कि भारत की प्रेस मुझसे इस बारे में सवाल नहीं करेगी और मेरी बात सच थी.”

राहुल गांधी कि वे दो-तीन सालों से चीन से ख़तरा की बात करते आ रहे हैं लेकिन सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है, नज़रअंदाज़ कर रही है.

बीजेपी ने राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया जारी की है.
पार्टी के राजस्थान से सांसद और प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, “राहुल गांधी के नाना जी सो रहे थे और सोते-सोते उन्होंने भारत का 37000 स्क्वायर किमी क्षेत्र गंवा दिया.

उसके बाद राहुल गांधी को लगा कि चीन से मित्रता करनी चाहिए और अब मित्रता इतनी गहरी है कि चीन क्या करने वाला है ये उन्हें पता है.”

राहुल गांधी ने कहा ये महज़ घुसपैठ की कोशिश नहीं है, “लद्दाख की तरफ और अरुणाचल प्रदेश की तरफ हमले की उनकी (चीन) की पूरी तैयारी चल रही है. देश की सरकार सोई हुई है. वो इस बात को सुनना नहीं चाहती है. उनकी तैयारी घुसपैठ की नहीं है उनकी तैयारी युद्ध की है.”

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।