Press "Enter" to skip to content

8वीं जूनियर राज्य कुराश स्पर्धा में भोपाल प्रथम व इन्दौर द्वितीय स्थान पर रहा 

इन्दौर। आठवीं जूनियर राज्य कुराश स्पर्धा मे भोपाल जिले ने 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया। 41 अंकों के साथ में इन्दौर जिला द्वितीय स्थान पर रहा। 36 अंकों के साथ दतिया तृतीय स्थान पर रहा।
एफ.ओ.के. मार्शल आर्ट एकेडमी इन्दौर में दो दिवसीय राज्य कुराश स्पर्धा का समापन समारोह ए.सी.पी भोपाल एवं विश्वामित्र अवॉर्डी बिट्टू शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
स्पर्धा में 20 जिलों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए अपना दावा पक्का किया। स्पर्धा के श्रेष्ठ खिलाड़ी कैडेट बॉयज में भोपाल के अकुल सिंह रहे। स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार हे :-

स्वर्ण पदक विजेता : अकुल सिंह, गर्वित जायसवाल, यश जसवानी, प्रियांशु सेन, मारिया उइके व काजल सिंह।
रजत पदक विजेता : हिमांशु मनमानी, धनंजय मोटवानी, शौर्य अग्रवाल, वर्षा सोनाने व विधि अग्रवाल।
कांस्य पदक विजेता : गौरव, कृष बुंदेला, ऐश्वर्या शर्मा, हिमांशु रजत, निशिता पाटिल, आदिती पांडे व वर्तिका शर्मा।
एमेच्योर कुराश एसोसिएशन म.प्र. के अध्यक्ष विवेक स्वामी (विक्रम अवार्डी), सुरेश श्रीवास्तव (विश्वामित्र अवार्डी), राजेश यादव (सचिव), राहुल व्यास (सचिव म.प्र. कुराश), दामोदर आर्य (अंतर्राष्ट्रीय कॉमेंटेटर), शौकत अली, अहमद अली ने पदक विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भोपाल के प्रशिक्षक प्रणिता मोरे व प्रवीण भटेले को बधाई दी।
Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »