केंद्र सरकार नहीं दे रही पैसा
शनिवार शाम में मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता ने कहा कि ‘कांग्रेस और सीपीआई (एम) भाजपा के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलतीं और ना ही दोनों पार्टियां पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव पर ही कुछ बोलती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल के लोगों के 100 दिन के काम का पैसा कई महीनों से नहीं दे रही है लेकिन कोई कांग्रेस नेता, जिनमें अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं, केंद्र सरकार को एक पत्र नहीं लिख रहे हैं।’
कांग्रेस, सीपीआई को घेरा
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘मैं बहरामपुर सांसद चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने केंद्र के सामने ये मुद्दा उठाया है? क्या किसी सीपीआई (एम) के नेता ने यह मुद्दा उठाया या कुछ बोले? बता दें कि 25 अप्रैल से अभिषेक बनर्जी राज्य में अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं। टीएमसी नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बंगाल के 100 दिनों के काम के करीब सात हजार करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। जिससे राज्य के 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक का पैसा नहीं मिल रहा है लेकिन सीपीआई या कांग्रेस ने इसकी कोई आलोचना नहीं की।’
हाल ही में पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक कार ने युवक को टक्कर मार दी थी। यह कार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले की कार थी। अभिषेक बनर्जी ने इसे लेकर भाजपा नेता पर तंज कसा और कहा कि ‘एक भाजपा नेता की कार ने एक युवक को कुचल दिया लेकिन पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया।