उज्जैन जिला अस्पताल में मरीज से रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर का वीडियो वायरल; कलेक्टर ने डॉक्टर को निलंबित किया
मरीज के बेटे ने एसडीएम से डॉक्टर के रिश्वत मांगने की शिकायत करते हुए वीडियो भी सौंपा था, इसके बाद हुई कार्रवाई
उज्जैन में एक वृद्ध का जिला अस्पताल में इलाज करने के लिए डॉक्टर अजय निगम ने 15 हजार की घूस मांगी। ये आरोप मरीज के बेटे ने लगाए। इस संबंध में उसने उज्जैन एडीएम को शिकायत करते हुए एक वीडियो भी सौंपा है, जो कि अस्पताल के अंदर ही बनाया गया है, इसमें वृद्ध मरीज से रुपए के लेन-देन की बात और फिर रुपए लेते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर अजय निगम फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन कलेक्टर ने घटना पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।
मामला इस प्रकार है कि सेठीनगर स्थित अय्यप्पा मंदिर निवासी रतनलाल राठौड़ हार्ट और लंग्स के इंफेक्शन से परेशान थे, जिसके बाद उन्होंने 10 अक्टूबर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर अजय निगम ने इलाज के नाम पर 15 हजार की मांग वृद्ध मरीज से कर दी।
मरीज ने तीन हजार रुपए दो अलग-अलग किस्त में ले लिए गए। मरीज के बेटे प्रीतम से डॉक्टर निगम को पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए हैं। यह पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया है। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को की गई।
राठौर के बेटे का दावा है कि डॉ. निगम ने इस पूरे मामले को रफा-दफा करने की भी पेशकश की है, हालांकि वीडियो में रुपए के लेन देन और किश्तों में देने की बात और अस्पताल के बाहर की मेडिसिन लेने की बात डॉक्टर कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और डॉक्टर अजय निगम को निलंबित कर दिया है।
Be First to Comment