मध्य प्रदेश पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) में 22 से 27 दिनांक तक नव आरक्षक ट्रेड एवं एमटी का बुनियादी प्रशिक्षण संचालित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एवं मुख्य व्याख्याता डॉ आशीष श्रीवास्तव, विधि विशेषज्ञ ने अपना व्याख्यान दिया और बताया कि भारतीय संविधान एवं मानव अधिकार एवं पुलिस का क्या संबंध है? पुलिस की क्या सीमा है? प्राइवेट अधिकार क्या होते हैं?
एवम मानव अधिकार और पुलिस किस तरीके से काम करती है तथा संवाद कौशल के बारे में भी अपना व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर चंद्रावत, डीएसपी श्री घनश्याम सिंह, डीएसपी श्री राजेंद्र सिंह वर्मा, कोर्स इंचार्ज इंदल सिंह पंडितया एवं संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।