कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि – मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं-
 परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो RSS में नहीं है।
अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!
इस ट्वीट पर आज हमारे साथ हैं बीजेपी नेता अरुण जाट और कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव


 
			 
				 
			 
                                
                             
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		