Press "Enter" to skip to content

कोरोना वायरस: मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 1587 मरीजों ने तोड़ा दम.

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार कम होता जा रहा है, इसके साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 62,480 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई. 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है। 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है ।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Today National NewsMore posts in Today National News »