Cricket | BCCI कर सकता है Mahendra Singh Dhoni के लिए फेयरवेल मैच का आयोजन |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार (15 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक से रिटायरमेंट लिया है। एमएस धौनी रिटायरमेंट के बाद ये मांग उठ रही थी कि क्या बीसीसीआई एमएस धौनी को अच्छी विदाई नहीं दे सकता था। अब खबर ये आ रही है कि एमएस धौनी के लिए बीसीसीआई एक फेयरवेल मैच करवाने के बारे में सोच रही है।

और धोनी से बात करेगी बीसीसीआई के मुताबिक, ‘कोरोना काल में कोई सीरीज नहीं आयोजित हो सकती है। वही बीसीसीआई इसके लिए जल्दीबाजी में नहीं है। अधिकारी ने बोला कि, “फिलहाल कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है। इसके लिए जल्द ही एमएस धौनी से बात होगी। बीसीसीआई एमएस धौनी को शानदार कामयाबी के लिए सम्मानित भी करेगा। बीसीसीआई के आईपीएल के दौरान एमएस धौनी से बात करेगा और फिर एमएस धौनी के अनुसार सभी चीजों को किया जाएगा। आईपीएल के बाद हम इस बारे में देखेंगे कि क्या किया जा सकता है, क्योंकि धौनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वो सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा धौनी के लिए फेयरवेल मैच चाहते थे, धौनी एक अलग प्लेयर हैं। जब उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो किसी ने भी इसके बारे में सोचा नहीं था। बीसीसीआई धौनी को सम्मान देना चाहती है। बीसीसीआई के मुताबिक, “धौनी के लिए एक फेयरवेल आयोजित हो सकता है। पिछले वर्ष वनडे विश्वकप के बाद धौनी ने क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट पर कई अटकले लग रही थी। हालांकि धौनी ने रिटायरमेंट का ऐलान करने में थोडा टाइम जरूर लिया है। अब देखना होगा कि क्या एमएस धौनी को बीसीसीआई कब अच्छी विदाई देता है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
108 Comments