महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार (15 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक से रिटायरमेंट लिया है। एमएस धौनी रिटायरमेंट के बाद ये मांग उठ रही थी कि क्या बीसीसीआई एमएस धौनी को अच्छी विदाई नहीं दे सकता था। अब खबर ये आ रही है कि एमएस धौनी के लिए बीसीसीआई एक फेयरवेल मैच करवाने के बारे में सोच रही है।
और धोनी से बात करेगी बीसीसीआई के मुताबिक, ‘कोरोना काल में कोई सीरीज नहीं आयोजित हो सकती है। वही बीसीसीआई इसके लिए जल्दीबाजी में नहीं है। अधिकारी ने बोला कि, “फिलहाल कोई इंटरनेशनल सीरीज नहीं है। इसके लिए जल्द ही एमएस धौनी से बात होगी। बीसीसीआई एमएस धौनी को शानदार कामयाबी के लिए सम्मानित भी करेगा। बीसीसीआई के आईपीएल के दौरान एमएस धौनी से बात करेगा और फिर एमएस धौनी के अनुसार सभी चीजों को किया जाएगा। आईपीएल के बाद हम इस बारे में देखेंगे कि क्या किया जा सकता है, क्योंकि धौनी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और वो सम्मान के हकदार हैं। हम हमेशा धौनी के लिए फेयरवेल मैच चाहते थे, धौनी एक अलग प्लेयर हैं। जब उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया तो किसी ने भी इसके बारे में सोचा नहीं था। बीसीसीआई धौनी को सम्मान देना चाहती है। बीसीसीआई के मुताबिक, “धौनी के लिए एक फेयरवेल आयोजित हो सकता है। पिछले वर्ष वनडे विश्वकप के बाद धौनी ने क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट पर कई अटकले लग रही थी। हालांकि धौनी ने रिटायरमेंट का ऐलान करने में थोडा टाइम जरूर लिया है। अब देखना होगा कि क्या एमएस धौनी को बीसीसीआई कब अच्छी विदाई देता है।
Be First to Comment