Press "Enter" to skip to content

Cricket Viral Video – जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मनाया खास अंदाज में जश्न, जमकर थिरके अश्विन, पुजारा, सिराज देखें VIDEO

भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारत सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर इस अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी.
IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारत सुपरस्पोर्ट पार्क के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. भारतीय टीम अब अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर इस अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी. सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. रविचंद्रन अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें खुद अश्विन, मोहम्मद सिराज और चेतेश्वर पुजारा एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वहां मौजूद लोगों को भी थिरकते हुए देखा जा सकता है. अश्विन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘परंपरागत पोस्ट मैच की तस्वीरें बहुत उबाऊ हो गई थीं. इसलिए चेतेश्वर पुजारा ने इसे यादगार बनाते हुए मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर पहली बार झूमने का फैसला किया क्या जीत है.’

शमी और पंत ने साथ में केक काटा

इस बीच बीसीसीआई ने भी एक फोटो पोस्ट किया है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी  साथ में केक काटते दिख रहे हैं. पंत ने मैच में 100 शिकार करने का रिकॉर्ड. वे बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे कम मैचों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने. वहीं शमी ने टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए. वे ऐसा करने वाले भारत के 11वें गेंदबाज बने.

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »