Press "Enter" to skip to content

Crime News Indore – शासकीय भूमि के अवैध पट्टे जारी करने वाले 02 ग्राम सरपंच थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में 

आरोपीगणों द्वारा अवैध रुप से शासकीय आबादी की भूमि के पट्टे अवैध हितग्राहियों को जारी किये ।

Indore Crime News. इंदौर शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस सतत कार्रवाई कर रही है, आई.जी. श्री हरिनारायण चारी मिश्र, डी.आई.जी मनीष कपूरिया एवं एस पी.आशुतोष बागरी द्वारा शहर में चलाये जा रहे भूमाफिया अभियान के तहत भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने,CSP एम.यू रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा को निर्देशित किया गया था । भूमि संबंधी अपराधों के फरार आरोपी गणों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया गया । दिनांक 08.10.2021 को तहसीलदार ,तहसील राऊ इंदौर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में लेख किया है

तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार मामला यह है कि ग्राम माचला तहसील राऊ जिला इंदौर के खसरा नम्बर 121/1/1 रकबा 11.135 हेक्टयर की शासकीय आबादी की भूमि पर आरोपी गणों सरपंच अनिल पिता रामकिशन चंदेल व अशोक पिता नेहरुलाल बामनिया निवासीगण ग्राम माचला इंदौर के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए ,अवैध रूप से प्रवंचना कर व भूमि आवंटन कर शासन एवं अवैध आवंटनग्रहिताओं से छल कारित करते हुए धनराशियां प्राप्त की गयी । तहसीदार ,राऊ के प्रतिवेदन के आधार पर थाना तेजाजी नगर पर आरोपीगण पूर्व सरपंच अशोक बामनिया व अनिल चंदेल के विरुध्द अपराध क्रमांक 603/2021 धारा 409,420,120 बी भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीगण अपराध कायमी दिनांक से फरार थे,जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन कर आरोपी गणों के मिलने के संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग की गई । इसी क्रम में दिनांक 24.11.2021 को पुलिस टीम तेजाजी नगर द्वारा अपराध सदर के फरार आरोपीगण अनिल चंदेल पिता रामकिशन चंदेल उम्र 41 साल व अशोक बामनिया पिता नेहरुलाल बामनिया उम्र 44 साल निवासीगण ग्राम माचला इंदौर जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी गणों से प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ,थाना तेजाजी नगर निरीक्षक आर.डी. कानवा , उनि ए आर खान ,प्रआर मनोज दुबे, आर.जफर मिर्जा, र.गजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही  ।
Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »