Press "Enter" to skip to content

Crime News Indore – अवैध रूप से बड़ी मात्रा में देसी शराब के साथ दो आरोपी थाना कनाडिया की गिरफ्त में

इंदौर | कनाडिया पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि बरोठा देवास तरफ से दो व्यक्ति बोलेरो क्र. MP40-CA-8038 में अवैध देशी प्लेन व मसाला शराब बडी मात्रा में इन्दौर लायी जा रही हैं जो कुछ ही देर में कनाडिया रोड तरफ से इन्दौर शहर तरफ आयेंगी जिस पर थाना कनाडिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए देवास सेमलिया तरफ से आ रही बोलेरो क्र. MP40-CA-8038 को साहूखेडी टर्न कनाडिया रोड इन्दौर पर डा जाकर आरोपीगण रोहित उर्फ देवेन्द्र एवं मनीष निवासी झांसी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से कुल 12 पेटी देशी प्लेन व मसाला शराब जिसमें कुल 600 क्वार्टर होकर प्रत्येक वर्टर में 180-180ml शराब भरी होकर कुल शराब 108 लीटर कीमती 66 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो क्र. MP40-CA-S038 जप्त की गई हैं। आरोपियों से  जप्तशुदा शराब के स्रोत एवं शून्य आरोपियों के संबंध में सघन पूछताछ जारी हैं।

उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद जमरे, उ.नि. अविनाश नागर, स.उ.नि. नितिन कुमार भालेराव, योगेश झोपे. नीरज गुर्जर, जंगजीत जाट,मनोज पटेल,अमित भदौरिया की प्रमुख भूमिका रही हैं।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »