Press "Enter" to skip to content

Crime News – खरगोन में सुसाइड करने वाले युवक का सामने आया वीडियो, पत्नी और ससुराल वालो पर लगाया आरोप  

कहा केस वापस लेने के बदले में मांग रहे थे 1 करोड़ 

खरगोन में नर्मदा नदी में कूदकर खुदकुशी करने वाले युवक का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले युवक ने वीडियो बनाया है। इसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर तलाक का केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि पत्नी और ससुराल वाले एक करोड़ रुपए मांग रहे हैं। उन्होंने मुझे और परिवार को प्रताड़ित किया है।

अजय द्विवेदी पुत्र प्रमोद द्विवेदी इंदौर में रहकर स्टॉक मार्केट का काम करता था। वह मूलत: रीवा का रहने वाला था। अजय गुरुवार को दोस्त के साथ स्कूटी से ओंकारेश्वर जाने की कहकर निकला था। इसी दौरान रास्ते में पुल के पास दोनों रुके। दोस्त कुछ समझ पाता, इससे पहले अजय ने 40 फीट ऊंचे पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। अजय ने तुरंत घर पर और पुलिस को सूचना दी। तीन दिनों तक सर्चिंग टीम तलाशती रही। उसका शव शनिवार को मुरल्ला गांव के पास नदी में उतराता मिला। गोताखोरों ने उसे निकाला, तो अजय द्विवेदी के नाम से पुष्टि हुई। परिजन को भी सूचना दी गई।

पुलिस को स्कूटी की डिक्की में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे, इसलिए वह जान देने जा रहा है। सुसाइड नोट में एक करोड़ रुपए मांगने का भी आरोप लगाया है।

पिता ने भी लगाया प्रताड़ना का आरोप

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। अजय के पिता प्रमोद द्विवेदी रीवा के सिरमौर में डिप्टी रेंजर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे के ससुराल वालों ने अजय और हमारे खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है। वे रुपए के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इसी कारण बेटे ने खुदकुशी की है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।

स्कूटी की डिक्की में मिला सुसाइड नोट

पुलिस के मुताबिक स्कूटी की डिक्की में सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार गुरु प्रसाद तिवारी, प्रार्थना तिवारी, प्रिंस तिवारी और रमा तिवारी हैं। वह 3 साल से मेरे ऊपर और परिवार पर केस करके एक करोड़ की डिमांड कर रहे थे। इससे परेशान होकर मैंने यह कदम उठाया है।

वीडियो में बोला- ऐसे लोगों को मिले सजा

इसके अलावा जांच के दौरान पुलिस को वीडियो मिला है। इसे अजय ने मौत से पहले बनाया है। इसमें वह कह रहा है- मेरी मौत की जिम्मेदार प्रार्थना तिवारी है। 3 साल से मेरे परिवार पर केस कर रखा है। यहां तक कि मेरे अंकल के ऊपर भी केस कर रखा है, जो मेरी फैमिली से ज्यादा वास्ता नहीं रखते। 3 साल से ही केस चल रहा है। केस वापस लेने के बदले में एक करोड़ रुपए मांग रहे हैं। तंग आकर में ये फैसला ले रहा हूं। मैं कोर्ट से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को सजा जरूर दें।

सुसाइड नोट की कर रहे जांच

बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल बताया क‍ि 25 नवंबर को नर्मदा के पुल से युवक के कूदने की सूचना मिली थी। गोताखोरों से तलाश शुरू की। शनिवार को शव नदी में मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक इंदौर में रहकर स्टॉक मार्केट का कार्य करता था। पत्नी से उसका विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। उसी से परेशान होकर कदम उठाया है। गाड़ी से सुसाइड नोट मिला है। इसकी जांच की जा रही है।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »